गुरूवार, मई 2, 2024
होमटेक16GB की रैम के साथ Tecno Spark 10C स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,...

16GB की रैम के साथ Tecno Spark 10C स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, प्रोसेसर और कैमरे से मचा रहा तहलका

Date:

Related stories

Tecno Spark 10C: टेक कंपनी Tecno Mobile ने अपना लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन Tecno Spark 10C को हाल ही में अफ्रीका में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अपनी Spark 10 सीरीज के तहत पेश किया है। इस फोन में 6.6 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले के साथ में 8GB तक रैम और 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया है। पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गऊ है। तो इस डिवाइस के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।

ये भी पढ़ें: अब घर बैठे मंगा सकेंगे हर सामान, जानें कैसे काम करेगा PhonPe का Pincode ऐप?

Tecno Spark 10C की स्पेसिफिकेशन

Tecno Spark 10C स्मार्टफोन में फोटो और वीडियो के लिए प्राइमरी लेंस 16MP लैंस के साथ में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इसे Unisoc T606 चिपसैट से लैस किया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, और USB Type-C पोर्ट के साथ FM रेडियो जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। यह फोन Android 12 के वर्जन HiOS 8.6 पर काम करता है। फोन की सभी जानकारियां नीचे टेबल में दी गई हैं।

Smartphone Tecno Spark 10C
Display 6.6 inches IPS LCD, 90Hz
Processor Unisoc T606
OS OS Android, HIOS 8.6
Main Camera 6 MP, (wide) &
other is unspecified camera
SELFIE CAMERA Single 8 MP, (wide)
BATTERY & Charging 5000 mAh, non-removable
18W wired

 

Tecno Spark 10C की कीमत

Tecno Spark 10C का 4Gb Ram+128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1290 घाना यानी करीब 9800 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इसका 8GB Ram और 128GB स्टोरेज 1555 घाना यानी करीब 12000 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। फोन मेटा ब्लू, मेटा ग्रीन और मेटा ब्लैक तीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसके भारत में लॉन्च होने को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।

ये भी पढ़ें: Noise ColorFit Icon 3: कॉलिंग के साथ हेल्थ का ख्याल रखने वाली स्मार्टवॉच हुई सस्ती, 8000 की जगह 1999 रुपयें में कैसे खरीदें?

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories