Monday, May 19, 2025
HomeऑटोMahindra Thar और Jeep Wrangler में कौन सी SUV कार है आपके...

Mahindra Thar और Jeep Wrangler में कौन सी SUV कार है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, एक क्लिक में जानें बड़ी कंपैरिजन

Date:

Related stories

5 दरवाजों वाली Mahindra Thar Roxx के लॉन्च होने से पहले जानें अब तक के सारे लीक अपडेट

Mahindra Thar Roxx: देश की जानी-मानी ऑटो कंपनी महिन्द्रा...

Mahindra Thar vs Jeep Wrangler: अगर आप कोई एसयूवी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आज इस आर्टिकल में दो एसयूवी कार की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बीच में कंपैरिजन करने वाले हैं। इनमें से एक एसयूवी दूसरी एसयूवी कार के मुकाबले काफी ज्यादा सस्ती है। इसमें पहली एसयूवी का नाम है Mahindra की Thar तो दूसरी एसयूवी कार Jeep Wrangler है। ऐसे में जिनका बजट कम है वो लोग Mahindra Thar की तरफ देख सकते हैं और जिन लोगों को मंहगी प्रीमियम एसयूवी कार चाहिए तो उनके लिए Jeep Wrangler एक अच्छा ऑप्शन है। तो पढ़िए इन दोनों कारों के बीच कंपैरिजन।

ये भी पढ़ें: HYUNDAI अपनी AURA, I20 और GRAND I10 NIOS कारों पर दे रही भारी डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं ऑफर हाथ से न निकल जाए

Mahindra Thar और Jeep Wrangler की स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा थार में कई वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन जीप रैंगलर आप दो Unlimited & Rubicon वेरिएंट  में ही खरीद सकते हैं। महिंद्र 1.5 लीटर इंजन से लेकर 2.2 लीटर इंजन में आती है वहीं जीप रैंगलर 2.0 लीटर पैट्रोल इंजन में ही सेल होती है। दोनों कारों की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन नीचे दी गई है।

ModelMahindra TharJeep Wrangler
Engine2184CC mHawk 130 CRDe Diesel, 1497CC D117 CRDe Diesel, 1997CC mStallion 150 TGDi Petrol2.0L GME T4 DI TC
Power97 @ 3750, 87.2 @ 3500, 112 @ 5000268bhp@5250rpm
Torque300 @ 1600-2800, 300 @ 1750 – 2500, 300 @ 1250-3000400nm@3000rpm
Transmission6-Speed Manual (AX Opt), 6-Speed Manual / 6-Speed Torque Converter Automatic (for LX)8 Speed, Automatic
Fuel tank capacity57L, 45L, 57L27 (l)
Seating capacity45
Drive Type2X2, 4X44X4

 

Mahindra Thar और Jeep Wrangler की कीमत

बात करें Mahindra Thar की कीमत की तो यह Jeep Wrangler के मुकाबले काफी ज्यादा सस्ती है। Thar एसयूवी की दिल्ली में कीमत 11.62 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 19.85 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है। तो Jeep Wrangler की कीमत 68.45 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है जो कि टॉप मॉडल में 73.04 लाख रुपये हो जाती है।

ये भी पढ़ें: अगर नहीं कटवाना है भारी चालान, तो गाड़ी चलाते समय इस पेपर को रखें अपने पास

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories