बुधवार, मई 1, 2024
होमऑटोक्या Maruti Suzuki Jimny 5 Door की नींद उड़ा देंगे Mahindra Thar...

क्या Maruti Suzuki Jimny 5 Door की नींद उड़ा देंगे Mahindra Thar 5 Door के ये 5 फीचर्स?

Date:

Related stories

Kawasaki Ninja ZX-4R: 399cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हो रहा कावासाकी का ये मॉडल, लुक व फीचर्स से हो जाएगा प्यार

Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी के बाइक मॉडल्स को लेकर आज भी भारत के विभिन्न शहरों मे खूब बातें होती हैं। इसको लेकर कहा जाता है कि ये इस कंपनी के बाइक रेसर क्षमता वाले होते हैं और इसके सभी फीचर्स शानदार होते हैं। बीते कुछ वर्षों से कावासाकी कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में है।

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Hero और Yamaha के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की छुट्टी करने आ रहें हैं Lectrix EV के दो वेरिएंट! ये होंगे फीचर्स और कीमत

Lectrix EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कई स्कूटर निर्माता कंपनियों ने यटहां अपने नए-नए वर्जन को लॉन्च किया है। बदले में ग्राहकों ने इसे खूब सराहा भी है। अब बता दें कि ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वर्जन के साथ Lectrix EV भी एंट्र्री करने वाली है।

दाम कम, काम ज्यादा, Apache और Sports को पछाड़ ! ये बनी TVS की नंबर वन सेलिंग बाइक

TVS Best Bike: बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस का जिक्र जब भी करते हैं तो जहन में कुछ बाइकों के नाम आ ही जाते हैं जिन्हें इनकी बेस्ट व सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मान ली जाती है। उनमें से कुछ हैं Apache और TVS Sports.

Thar 5 Door: अब तक भारतीय कार मार्केट में महिंद्रा थार सिर्फ 3 डोर वेरिएंट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन अब खबर सामने आई है कि महिंद्रा 5 डोर थार मॉडल को भी जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर देगी। इस थार 5 डोर वर्ज की तस्वीर टेस्टिंग के दौरान भी सामने आ चुकी हैं। जिसको लेकर कुछ स्पेसिफिकेसन भी सामने आई हैं। तो हम इस थार 5 डोर वर्जन के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि क्या कुछ होगा इसमें खास।

ये भी पढ़ें: TVS और ATHER को टक्कर देने आ रहा OKAYA FAAST F3 ELECTRIC SCOOTER, स्पीड और रेंज से क्या ग्राहकों के दिलो पर कर पाएगा राज?

Thar 5 Door में ये टेक्निकल स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकती है

Engine2.2L Diesel/2.0L Petrol
TransmissionManual & Automatic
Wheel Drive4X4 & 2X2
Expected Price13.59 to 16.29 Lakhs Rs
FeaturesElectric sunroof, steering mounted Controls, dual airbags for front seats, ABS with EBD, hill descent control, Traction control, Rear parking sensors

Thar 5 Door में आ सकते हैं ये स्पेसिफिकिशन

मीडिया मे जारी खबरों के मुताबिक जिस 5 डोर थार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। उम्मीद है कि इस आने वाली 5-डोर वर्जन में 4×4 और 4×2 ड्राइव सिस्टम भी मिलने की उम्मीद है। वहीं बात करें थार 5 डोर में मिलने वाले इंजन की तो इसमें महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन में दिया जाने वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा यह इंजन 3-डोर थार और एक्सयूवी700 में दिया जाता है। इस आने वाली 5 डोर थार में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलने की भी संभावना है।

Thar 5 Door का लुक और डिजाइन

आपको बता दें की आने वाली थार 5 डोर की लुक मौजूदा 3-डोर थार जैसा ही होगा, लेकिन इसका बॉडी पैनल नए तरिके के बदलाव हो सकता है। इसके अलावा इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। वहीं इसके बूट स्पेस भी मौजूदा 3 डोर थार से ज्यादा देखने को मिल सकता है और इसकी पीछे वाली रो में भी ज्यादा स्पेस देखने को मिलेगा। इसके फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और एक सनग्लास होल्डर जैसे नए फीचर्स दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि बॉक्सी लुक वाली कार को 4 और 5 सिटिंग में वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। यह कार मारूति सुजुकी जिम्नी 5 डोर को कड़ी टक्कर देगी और उम्मीद है थार 5 डोर वर्जन इस साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में लॉन्च हो सकती है। लेकिन कंपनी की तरफ से इसकी कीमत और लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: पहली बार IPHONE 14 पर मिल रही इतनी भारी छूट, देखते ही टूट पड़े लोग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories