रविवार, जून 16, 2024
होमबिज़नेसLoan Against Property: भारत में लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी लेने के फायदे और...

Loan Against Property: भारत में लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी लेने के फायदे और नुकसान; यहां जानें बैंकों के ब्याज दर

Date:

Related stories

Loan Against Property: आजकल हर कोई चाहता है कि वह भविष्य के लिए कुछ संपत्ति जुटा ले ताकि अगर किसी भी तरह की कोई इमरजेंसी आती है तो वह उससे निकल सकें। कई बार पैसों की सख्त जरूरत होती है मगर बैंक द्वारा लोन ना देने के कारण निराशा हाथ लगती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपनी संपत्ति के ऊपर लोन ले सकते है। आजकल कई बैंक अपने ग्राहकों को loan against property की सुविधा मुहैया कर रहै है। चलिए आपको बताते है कि लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी क्या होती है और इससे लोन कैसे लिया जा सकता है।

क्या होता है लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी?

आपको बता दें कि लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी एक सुरक्षित लोन है। इसके तहत बैंक संपत्ति के बदले ग्राहक को लोन प्रदान करती है। सबसे अच्छी बात है कि इसमे आपको हाई अमाउंट मिलने की संभावना ज्यादा रहती है।

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के फायदे

●लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी में ग्राहकों को टैक्स छूट का लाभ मिलता है।

●मालूम हो कि यह एक सुरक्षित लोन है। यह प्रॉपर्टी के बदले दिया जाता है। इसमे अधिक लोन राशि मिलने की संभावना होती है।

●कई जानकार का मानना है कि यह पर्सनल लोन के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।

●इसकी अवधि आमतौर पर 20 सालों तक की होती है।

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के नुकसान

●अगर कोई उधारकर्ता लोन नहीं चुका पाता है तो गिरवी रखी गई प्रॉपर्टी बैंक के नियंत्रण में हो जाएगी।

●लोन मिलने की प्रक्रिया में काफी समय लगता है। इमरजेंसी के मामले में यह लोन अच्छा विकल्प साबित नहीं हो सकता है।

बैंको द्वारा दिए जा रहे इंटरेस्ट लोन

एचडीएफसी बैंक लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी पर 9.50 प्रतिशत का ब्याज दर प्रदान कर रहा है।

●भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन बैंक 10.10 प्रतिशत का ब्याज दर प्रदान कर रहा है।

एक्सिक बैंक लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी पर 10.50 का ब्याज दर प्रदान कर रहा है।

समय-समय पर बैंकों के ब्याज दर बदलते रहते है अगर आप लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी पर लोन लेने की सोच रहे है तो संबंधित बैंक से जानकारी जरूर ले।

Latest stories