सोमवार, मई 6, 2024
होमदेश & राज्यदिल्लीDelhi News: दिल्ली में मंदिर की रेलिंग तोड़ने पर विवाद, धरने पर...

Delhi News: दिल्ली में मंदिर की रेलिंग तोड़ने पर विवाद, धरने पर बैठे लोग, AAP ने कहा- LG ने दिए थे आदेश

Date:

Related stories

Delhi News: दिल्ली के मंडावली इलाके में शनि मंदिर की अवैध रेलिंग तोड़ने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, शनि मंदिर की रेलिंग को अवैध बताते हुए प्रशासन की टीम आज (22 जून, गरुवार) मौके पर रेलिंग तोड़ने पहुंची थी। टीम जैसे ही मौके पर पहुंची तो वहां बवाल खड़ा हो गया। स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान वहां पुलिसकर्मियों और स्थानिय लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। लेकिन, भारी पुलिसबल के बीच प्रशासन ने रैलिंग को अवैध बताते हुए तोड़ दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों इसके विरोध में धरने पर बैठ गए। फिलहाल, मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें: सुरक्षा व्यवस्था पर LG और AAP में जंग जारी, CM Kejriwal बोले- जहां थानों में पुलिस नहीं, वहां कैसे सुरक्षित रहेंगे लोग

‘LG के आदेश पर हुई कार्रवाई’

मंदिर की अवैध रेलिंग तोड़ने को लेकर AAP ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को जिम्मेदार ठहराया है। आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी ने इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने कहा कि मंदिर पर ये कार्रवाई उपराज्यपाल के आदेशों पर की गई है। उन्होंने कहा कि मंडावली के शनि मंदिर के अलावा LG ने 10 और मंदिरों को तोड़ने के आदेश दिए हैं, जो लोगों की आस्था के साथ एक बहुत बड़ा खिलवाड़ है।

‘खुद को शहंशाह समझने लगे हैं LG’

उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए आतिशी ने कहा कि अब वे खुद को दिल्ली का शहंशाह समझने लगे हैं। जो मान में आया वो कर दिया, जो चाहा वो कह दिया। लेकिन ये दिल्ली है। यहां सिर्फ दिल्ली के लोगों के हिसाब से काम होगा। उन्होंने कहा कि LG पहले ही ऐसे कई आदेश जारी कर चुके हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मनमाने आदेश और तानाशाही नहीं चलेगी।

ये भी पढ़ें: Opposition Meeting: विपक्ष की बैठक से पहले ही घमासान, AAP का कांग्रेस को अल्टीमेटम, बहिष्कार करने की दी चेतावनी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories