शनिवार, मई 4, 2024
होमदेश & राज्यदिल्लीDelhi Weather Update: उमस भरी गर्मी मचाएगी तबाही, जानें राजधानी में मौसम...

Delhi Weather Update: उमस भरी गर्मी मचाएगी तबाही, जानें राजधानी में मौसम को लेकर क्या है IMD की रिपोर्ट

Date:

Related stories

Delhi Weather Update: दिल्ली (Delhi) में बीते दिनों हल्की बारिश देखने को मिली थी जिसके बाद से मौसम में हल्की नमी के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। पर अब खबर है कि आगामी कुछ दिनों में राजधानी की हालत और खराब हो सकती है और लोगों को यहां बारिश के लिए लंबा इंतेजार करना पड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) की माने तो आने वाले 7 दिनों तक राजधानी में बारिश के आसार नहीं नजर आ रहे हैं ऐसे में संभव है कि लोगों को तगड़े धूप के साथ उमस भरी गर्मी झेलनी पडे़।

IMD ने जारी किया आगामी एक सप्ताह तक के पूर्वानुमान

मौसम विभाग (IMD) ने देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के लिए आगामी एक सप्ताह के लिए अपने पूर्वानुमान जारी किया हैं। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में 25 से 31 अगस्त तक बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इन दिनों के दौरान राजधानी के लोगों को उमस भरी गर्मी सताएगी और लोग कड़ी धूप का सामना कर सकते हैं। विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगस्त के माह में हर वर्ष से कम बारिश दर्ज की गई है और आकड़ों की माने तो यहां 100mm से भी कम बारिश देखने को मिली है। ऐसे में कम बारिश ने लोगों के लिए संकट भरी स्थिति पैदा की है और आगामी दिनों में लोग इससे बेहद परेशान नजर आ सकते हैं।

दिल्ली में बढ़ सकता है तापमान

मौसम विभाग ने अपने पूर्वीनुमान में अंदेशा जताया है कि बीतते दिनों के साथ ही राजधानी में तापमान के बढ़ने के भी आसार हैं। विभाग की माने तो आज 25 अगस्त को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री तक जाने की संभावना है। वहीं 26 अगस्त के लिए विभाग ने अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जाने की सूचना दी है। विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट की माने तो बढ़ते दिनों के साथ तापमान में भी लगातार इजाफा देखने को मिल सकता है। इसमें मौसम विभाग ने 31 अगस्त तक के लिए मौसम का जिक्र किया है। मौसम विभाग की उस रिपोर्ट को हम नीचे संलग्न कर रहे हैं जिससे की पाठकों को जानकारी दर्ज करने में आसानी होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories