रविवार, मई 19, 2024
होमदेश & राज्यHimachal Pradesh Updates: राज्य में अभी नहीं रुकेगा तबाही का दौर, मौसम...

Himachal Pradesh Updates: राज्य में अभी नहीं रुकेगा तबाही का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Date:

Related stories

Government Jobs: सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा मौका, हिमाचल में 5291 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

Government Jobs: देश के अलग-अलग हिस्सों में आज भी ज्यादा संख्या में युवा सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं। इस क्रम में वो कभी जानकारी के अभाव में चूक जाते हैं तो कभी उनके लिए नियुक्ति का ना होना ही समस्या बन जाता है।

Himachal News: मांस खाने को लेकर IIT प्रोफेसर का बेतुका बयान, कहा- इसके सेवन से ही आयी है हिमाचल में तबाही

Himachal News: कहते हैं भारत की विविधता ही इसकी पहचान है। ये विविधता जितना ज्यादा होगी इसकी खूबसूरती उतनी ही निखरेगी। ऐसे में देखा जाता है कि देश के विभिन्न कोने में लोग अपने-अपने पसंद के भोज्य पदार्थ का सेवन करते हैं।

Himachal Pradesh Updates: भारत का उत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश पिछले 2 महीनों से प्राकृतिक आपदाएं झेल रहा है। राज्य जहां कुछ समय पहले तक ख़ूबसूरत वादियाँ देखने को मिलती थी अब वहाँ हर जगह तबाही का मंज़र है। राज्य में भारी बारिश के कारण आई आपदा की वजह से लाखों लोग बेघर हो गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश से कोई दिल दहला देने वाले मंज़र भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब मौसम विभाग ने राज्य में 25 अगस्त तक का अलर्ट जारी किया है। 

Himachal Pradesh में 25 अगस्त तक जारी हुआ अलर्ट 

शुक्रवार को मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही राज्य में 25 अगस्त तक नियंत्रित बारिश होने की संभावना भी जताई गई है जिसके बाद विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया गया है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जारी किया बयान 

Himachal Pradesh में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के चलते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने प्रदेश में ‘राज्य आपदा’ घोषित कर दी है। इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से राज्य में आई आपदा को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करते का अनुरोध भी किया है। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी कि राज्य में एनडीआरएफ और भारतीय सेना की टीमें स्थिति सामान्य करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। इसके साथ ही राज्य में राहत और बचाव अभियान भी ज़ोरों से चल रहा है। 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुक़सान का पता लगाने के लिए कई इलाक़ों का जायज़ा लिया है। उन्होंने बताया कि “राज्य सरकार के अनुसार प्रदेश में अबतक क़रीब 10000 करोड़ से ज़्यादा का नुक़सान हो चुका है। 

Himachal Pradesh की मदद के लिए आगे आया छत्तीसगढ़ 

Himachal Pradesh की इस मुश्किल की घड़ी में मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने हाथ बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने प्रदेश की मदद के लिए 11 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने घोषणा की है। इसी की जानकारी देते हुए भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि “हम सभी छत्तीसगढ़ के लोग हिमाचल के लोगों के साथ खड़े हैं। हम सभी सामूहिक एकजुटता के साथ इस आपदा का सामना करेंगे और सामान्य स्थिति के लिए कार्य करेंगे। हम सब भगवान से सभी की रक्षा की प्रार्थना करते हैं।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Heena Kapoor
Heena Kapoorhttp://www.dnpindiahindi.in
Heena Kapoor is a content writer and social media influencer with over 2+ years of experience in Digital news writing and Social Media Marketing. She’s an extrovert who likes to be around people and strongly believe that communication is the key to influencing others and creating strong teams and relationships to achieve successful outcomes.

Latest stories