सोमवार, मई 6, 2024
होमख़ास खबरेंबेंगलुरू जा रहे CRPF जवान को Indigo की फ्लाइट बीड़ी पीना पड़ा...

बेंगलुरू जा रहे CRPF जवान को Indigo की फ्लाइट बीड़ी पीना पड़ा भारी, खुलासा होते ही मची खलबली

Date:

Related stories

Viral Video: IndiGo की फ्लाइट लेट होने पर भड़का यात्री, पायलट को जड़ दिया जोरदार मुक्का; वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के दौर में कब छोटी सी खबर भी देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अपना पैर पसार लेती है इसके बारे में अनुमान लगा पाना भी लगभग असंभव है। देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों के कृत्य क्लिप के रुप में तेजी से वायरल हो जाते हैं जिसको लेकर खूब खबरें भी बनती हैं।

CRPF Jawan in Indigo Flight: भारत में फ्लाइट को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिलती हैं। इसको लेकर कहा जाता है कि ये सभी बातें यात्रा का हिस्सा हैं और यात्रा के साथ ही खत्म हो जाते हैं। इस क्रम में बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट बीते दिनों से खूब चर्चे में है। इसको लेकर कहा जाता है कि इसकी उड़ान का जवाब नहीं। लोग इसको लेकर तंज कसते भी नजर आते हैं। ज्यादातर इसकी चर्चा इसके उड़ान के समय में उतार-चढ़ाव को लेकर होती है। पर इन दिनों इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) किसी और कारण से ही चर्चाओं में है।

खबर है कि कोलकाता से बेंगलुरू जा रही एक इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल ने फ्लाइट में ही बीड़ी पी ली। इसके बाद से जब धुंआ बाहर निकला तो इसकी पकड़ हो सकी। इसके बाद से यहां भगदड़ मच गई। हालाकि इस संबंध में सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये है मामला

बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो की एक फ्लाइट कोलकाता से बेंगलुरू जा रही थी। इस दौरान फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल ने टॉयलेट के अन्दर जाकर बीड़ी पी ली। इसके बाद से जैसे ही बीड़ी की महक केबिन क्रू के सदस्यों तक पहुंची तो फ्लाइट का माहौल बदल गया। सीआरपीएफ का ये जवान बेंगलुरू अपना इलाज कराने के लिए जा रहा था। आरोपी हेड कांस्टेबल का नाम करुणाकरण बताया जा रहा है। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने ये हरकत की। बता दें कि फ्लाइट में धूम्रपान वर्जित होता है। ऐसे में प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेकर सीआरपीएफ के इस हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया।

प्रशासन ने कही ये बात

बता दें कि प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आरोपी हेड कांस्टेबल के पास से बीड़ी पीने के सबूत में एक माचिस मिली है। प्रशासन ने इस दौरान ये भी जानकारी दी कि सीआरपीएफ के ये हेड कांस्टेबल बेंगलुरु अपना इलाज कराने जा रहे थे। इस दौरान बीड़ी की तलब लगने पर उन्होंने फ्लाइट के अंदर टॉयलेट में जाकर ही बीड़ी जला ली और पीने लगे। इसके बाद से जब बीड़ी की महक क्रू के सदस्यों तक पहुंची तब उन्हें मामला समझ आया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories