सोमवार, अक्टूबर 7, 2024
होमएजुकेशन & करिअरMP News: CM शिवराज की छात्रों को बड़ी सौगात, कहा- 'अगले सत्र...

MP News: CM शिवराज की छात्रों को बड़ी सौगात, कहा- ‘अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज में मिलेगा 5 फीसदी आरक्षण’

Date:

Related stories

MP News: दशहरा से पहले ‘लाडली बहनों’ को Mohan Yadav सरकार की बड़ी सौगात, अकाउंट में ट्रांसफर हुई 1250 रुपये की धनराशि

MP News: मध्य प्रदेश की करोड़ों लाडली बहनों को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दे दी है। MP की मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सरकार ने आज बड़ा कदम उठाते हुए लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 1.29 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में 1574 करोड़ रुपये जारी कर दिया है।

Ladli Behna Yojana: MP में E-KYC के बिना नहीं मिलेगी इस खास योजना की 17वीं किस्त, यहां समझें स्कीम का लाभ कैसे उठाएं?

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में इन दिनों लाडली बहना योजना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। मध्य प्रदेश सरकार की इस खास योजना की लाभार्थी महिलाओं के मन में इसको लेकर कई तरह के सवाल भी आ रहे हैं।

MP News: मध्य प्रदेश वासियों को राज्य सरकार की बड़ी सौगात! 250 करोड़ की लागत से दर्जनों विकास परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

MP News: गांधी जयंती के अवसर पर आज मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य वासियों को बड़ा सौगात देने का काम किया है।

MP News: नवरात्रि से पहले खुशखबरी! कर्मचारियों को किस्त पर मकान देगी CM Mohan Yadav की सरकार; जानें क्या है खास तैयारी?

MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में चल रही सरकार ने नवरात्रि (Navratri) से ठीक पहले राजकीय कर्मियों को बड़ी खुशखबरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार, सरकारी कर्मचारियों (Government Employee) और अधिकारियों को अब किस्त पर मकान उपलब्ध कराएगी।

MP News: मेडिकल सेवा को रफ्तार देने की तैयारी में CM Mohan Yadav की सरकार! विभाग में जल्द होगी 30000 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती

MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में राज्य सरकार एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है।

MP News: मध्य प्रदेश में आए दिन नए-नए ऐलान हो रहे हैं। इस क्रम में बीते दिन एक बार फिर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य के मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस नए ऐलान को लेकर खबर है कि अब मेडिकल कालेज की 5 फीसदी सीट सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए रिजर्व रहेगी। सीएम शिवराज ने इसका ऐलान जनजातीय नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर किया।

बता दें कि इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन राज्य के जबलपुर के वेटनरी ग्राउंड में किया गया था। जिसमें सीएम शिवराज ने कहा कि अब अगले सत्र से मेडिकल कालेज की 5 फीसदी सीट सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए रिजर्व रहेगी। इसके साथ ही जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के भव्य स्मारक के निर्माण की घोषणा भी सरकार द्वारा की गई है।

सीएम शिवराज ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री बीते दिन राज्य के जबलपुर के दौरे पर थे। इस दौरान वेटनरी ग्राउंड में जनजातीय नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में पहुंचे सीएम शिवराज ने राज्य के मेडिकल छात्रो के लिए बड़ा ऐलान कर दिया। सीएम ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य की मेडिकल कॉलेज में 5 फीसदी तक के सीट सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे। सराकर के इस ऐलान के तहत इन सीटों पर केवल सरकारी स्कूल से पढ़ने वाले बच्चों का ही दाखिला हो सकेगा। इसे मेडिकल के छात्रों के लिए बड़े सौगात के रुप में माना जा रहा है।

100 करोड़ की लागत से बनेगा वीरांगना रानी दुर्गावती का स्मारक

जबलपुर के वेटनरी ग्राउंड में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले समय में जबलपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत के साथ आदिवासी रानी दुर्गावती के स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। सीएम ने इस दौरान कहा कि मैं फिर 5 अक्टूबर को आउंगा और इ़स परियोजना का शिलान्यास स्वयं करुंगा। बता दें कि गौंड रानी दुर्गावती को लोग भगवान का दर्जा देते हैं। रानी दुर्गावती ने मातृ-भूमि के लिए अपनी प्राणों की आहुति दे दी थी और मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए जबलपुर में ही शहादत को प्राप्त कर गई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories