रविवार, मई 19, 2024
होमपॉलिटिक्स'गारंटी यात्रा' के सहारे सत्ता वापसी की कोशिश में कांग्रेस, जानें राजस्थान...

‘गारंटी यात्रा’ के सहारे सत्ता वापसी की कोशिश में कांग्रेस, जानें राजस्थान विधानसभा चुनाव के त्रिकोणीय लड़ाई का समीकरण

Date:

Related stories

राजस्थान के इस ‘योगी’ की चर्चाओं से चढ़ा सियासी पारा, जानें CM की रेस में कौन से नाम बरकरार

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में भाजपा ने लंबे समय से चली आ रही रिवाज के तहत विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल कर ली है। ताजा जानकारी के अनुसार भाजपा पूर्ण बहुमत के आंकड़े को पार करने के साथ सरकार बनाने की तैयारी में जुटी है।

MP-राजस्थान के साथ छत्तीसगढ़ में BJP तो तेलंगाना में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत; जानें क्या रहे जीत के फैक्टर्स?

Assembly Election 2023 Result: देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में चार राज्यों के नतीजे बीते दिन घोषित हुए। इसमें राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना जैसे राज्य शामिल हैं। देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल होने का दावा करने वाली भाजपा ने इन चुनावों में इतिहास रचते हुए तीन राज्यों में सत्ता हासिल की।

दांव पर लगी CM KCR, बघेल व इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा, जानें कितने वरिष्ठ उम्मीदवार काउंटिग में पिछड़े

Assembly Election 2023 Result: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से 4 राज्यों के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। इसके तहत कई ऐसे दिग्गज नेता हैं जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस तो MP-राजस्थान में BJP का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें क्या है शुरुआती रुझान

Assembly Election 2023 Result: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित हो रहे हैं। इसके तहत सुबह 10 बजे तक के रुझान के अनुसार राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा का शानदार प्रदर्शन नजर आ रहा है।

MP News: चुनाव के नतीजों से पहले मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा, BJP की जीत को लेकर कही ये अहम बात

MP News: देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इसमें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियां बन रही हैं। वहीं 3 दिसंबर को नतीजों की घोषणा से पहले एमपी में बीजेपी नेताओं के साथ कांग्रेस के दावे भी सामने आने लगे हैं।

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा के चुनाव संपन्न होने हैं। इस क्रम में सत्तारुढ़ दल कांग्रेस के साथ विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं। कांग्रेस अपनी सरकार द्वारा किए गए पिछले 5 वर्षों के कार्यों को लेकर चुनावी मैदान में है तो वहीं भाजपा की ओर से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। इन सब से हटकर सूबे में हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में तीसरा मोर्चा भी तैयार हो गया है। दावा किया जा रहा है अगर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का प्रदर्शन चुनाव में अच्छा रहा तो सरकार बनाने में इसका अहम योगदान होगा।

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज से सूबे में गारंटी यात्रा की शुरुआत की है। इसके सहारे पार्टी सत्ता में फिर वापसी करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि कांग्रेस की ये गारंटी यात्रा राजस्थान के 31 जिलों के 140 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी।

कांग्रेस गारंटी यात्रा

कांग्रेस ने आज से राजस्थान में अपने गारंटी यात्रा की शुरुआत की है। इसके तहत पार्टी अब घर-घर गारंटी पहुंचाने का काम करेगी। खबर है कि इस गारंटी यात्रा के साथ ही सूबे के सीएम अशोक गहलोत आज यानी 7 नवंबर से 15 नवंबर तक राज्य के अलग-अलग जिलों का दौरा करेंगे। इसमें उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर व बीकानेर जैसे जिले शामिल हैं।

अशोल गहलोत के अलावा इस यात्रा में राजस्थान से सचिन पायलट, सीपी जोशी, गोविंद राम मेघवाल, भंवर जितेंद्र सिंह व हरीश चौधरी जैसे नेता भी शामिल होंगे। पार्टी ने इस यात्रा के लिए शीर्ष नेतृत्व से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के शामिल होने की बात भी कही है।

त्रीकोणीय लड़ाई का समीकरण

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही यहां की सियासत और दिलचस्प होती नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि इस बार चुनावी मैदान में भाजपा और कांग्रेस के साथ हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी मजबूती से चुनाव लड़ रही है। नागौर से लोकसभा सांसद व खींवसर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल की पकड़ राजस्थान में अच्छी-खासी मानी जाती है। दावा किया जा रहा है कि सूबे में इस बार की लड़ाई त्रिकोणीय नजर आ रही है। यदि ऐसा रहा तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सरकार बनाने के क्रम में अपना योगदान निभा सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories