सोमवार, मई 20, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida News: श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज़, सस्ते दामों में कर सकेंगे...

Noida News: श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज़, सस्ते दामों में कर सकेंगे अयोध्या और प्रयागराज की यात्रा, ऐसे करना है टिकट बुक  

Date:

Related stories

Noida News: उत्तर भारत में रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है। खबरों की मानें तो श्रद्धालु अब रामलला के दर्शन बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। उन्हें अब ट्रेन की टिकट से भी कम किराया में रामनगरी अयोध्या ले जाने के लिए बस सेवा शुरू की गई है। बता दें कि बस सेवा उत्तर प्रदेश के नोएडा मोरना बस स्टैंड से शुरू की जा रही है। यह उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में जाएगी। इसमें सबसे पहला है, अयोध्या, दूसरा है आजमगढ़ और तीसरा है प्रयागराज। ऐसे में देखा जाए तो श्रद्धालु रामलाल के दर्शन के साथ साथ प्रयागराज संगम का भी लुफ्त उठा सकते हैं। इसमें सबसे अहम बात यह है, कि इसके लिए किराया भी कम लगने वाला है। आइए जानते हैं।

टिकट के दाम है कम, समय की भी होगी बचत

अक्सर देखा गया है, कि श्रद्धालु रामलाल के दर्शन या फिर किसी तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए पहले तो टिकट के लिए परेशान होते हैं। ऐसे में अगर टिकट मिल भी रहा होता है, तो रेलवे स्टेशन के बाहर घंटों लाइन में खड़े भी होते है। इसका सबसे बढ़िया उदाहरण मथुरा रेलवे स्टेशन और बनारस रेलवे स्टेशन है। 

ऐसे में अब इस समस्या से छुटकारा मिल गया है। बता दें नोएडा के मोरना बस स्टैंड से इन शहरों के लिए स्पेशल रूप से बस चलाई जाएंगी। ऐसे में श्रद्धालुओं बस की टिकट ऑनलाइन माध्यम ( upsrtc.up.gov.in) से बुक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप सभी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि यात्रा के लिए आपको कुछ इस प्रकार से पैसे देने होंगे।

किराया की दर भी जानें

जानकारी के मुताबिक नोएडा से अयोध्या तक का बस किराया 1015 रुपए है। वहीं  नोएडा से आजमगढ़ के लिए बस किराया 1236 रुपए रखा गया है। इसके अलावा नोएडा से प्रयागराज चलने वाली बस का किराया 1089 रुपए रखा गया है। वहीं खबरों की मानें तो इसके चलने का समय भी मोरना बस स्टैंड से अलग है। अधिक जानकारी के लिए आप सभी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा UP परिवहन विभाग की वेबसाइट upsrtc.up.gov.in पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories