Tuesday, November 12, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरCTET Exam 2023: आज अंतिम दिन दर्ज करा सकते हैं सीटीईटी Answer...

CTET Exam 2023: आज अंतिम दिन दर्ज करा सकते हैं सीटीईटी Answer Key को लेकर आपत्ति, परीक्षा परिणाम को लेकर ये है अपडेट

Date:

Related stories

AKTU Result 2024: विभिन्न UG और PG पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी, यहां जानें रिजल्ट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

AKTU Result 2024: यूपी शिक्षा विभाग के अधीन संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) से बड़ी खबर सामने आई है। एकेटीयू ने विभिन्न स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए पहले सेमेस्टर का परिणाम (AKTU Result 2024) जारी कर दिया है।

Supreme Court का बड़ा फैसला! Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार; जानें दर्जे को लेकर क्यों मचा था घमासान?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट (Supreme Court) में सात जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से स्पष्ट किया है कि एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा।

Punjab News: सर्दी की दस्तक के साथ मान सरकार का बड़ा फैसला! बदल गई स्कूलों की टाइमिंग; जानें कब से खुलेंगे संस्थान?

Punjab News: दिवाली बीतने के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम तेजी से बदलता नजर आ रहा है। कहीं देर सुबह धुंध देखी जा रही है तो कहीं रात में तापमान गिरता नजर आ रहा है।

Rajasthan Police Constable Bharti Result: CBT परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की सूची जारी; जानें कैसे चेक करें रिजल्ट?

Rajasthan Police Constable Bharti Result: राजस्थान में वर्ष 2023 में आयोजित कांस्टेबल भर्ती कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके तहत CBT परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।

खुशखबरी! पंजाब की ‘मान सरकार’ ने सचिवालय स्तर पर OSD पद की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन; चेक करें पूरा डिटेल

Punjab OSD (Litigation) Vacancy: पंजाब में नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल सूबे की भगवंत मान सरकार ने सचिवालय स्तर पर OSD (लिटिगेशन) पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

CTET Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित किए गए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी 18 सिंतबर को अभ्यर्थी अपनी उत्तर कुंजी के लिए चुनौती दे सकते हैं। खबर है कि आज ही सीबीएसई इस उत्तर कुंजी के लिए बनी चुनौती विंडो को बंद कर देगा। ऐसे में इसके लिए आज आखिरी डेट है। इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के नतीजों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं।

सीटीईटी परीक्षा (CTET Exam) के नतीजों को लेकर कहा जा रहा है कि ये सिंतबर महीने के आखिरी सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं। हालाकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

आपत्ति उठाने की आखिरी तारिख आज

बता दें कि अगर परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार उत्तर कुंजी के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं तो आज उनके लिए आखिरी मौका होगा। आज के बाद सीबीएसई इस उत्तर कुंजी के लिए बनी चुनौती विंडो बंद कर देगा। इसके खिलाफ आपत्ति के लिए उम्मीवारों को प्रति प्रश्न 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। हालाकि चुनौती सही पाए जाने के बाद से उम्मीदवार इस शुल्क को वापस पा सकेंगे।

ऐसे दे सकते हैं उत्तर कुंजी को चुनौती

उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को सीटीईटी (CTET Exam) की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद से लॉगिन सीटीईटी जुलाई/अगस्त 2023 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इस लिंक के खुलने के साथ ही अभ्यर्थी अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को साइट पर अपलोड करेगा। इसके साथ ही सीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी डाउनलोड की जा सकेगी।

इस प्रक्रिया के बाद से किसी भी गलती होने की स्थिति में submit key challenge वाली लिंक पर क्लिक करना होगा। वहीं इसके बाद अपनी निजी जानकारियों को दर्ज कर शुल्क जमा करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके बाद से उम्मीदवारों के आपत्तियों की समीक्षा की जा सकेगी।

जल्द घोषित हो सकते हैं नतीजे

सीटीईटी परीक्षा के नतीजों को लेकर कहा जा रहा है कि इसके परिणाम सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकते हैं। हालाकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि सीटीईटी परीक्षा का आयोजन अगस्त की 20 तारीख को किया गया था। इसमें पेपर 1 में कुल 1501719 अभ्यर्थी शामिल हुए थे तो वहीं पेपर 2 में 1402184 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।     

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories