गुरूवार, अक्टूबर 23, 2025
होममनोरंजनKis Kisko Pyaar Karoon 2: डोली उठी दुर्घटना घटी! कपिल शर्मा की...

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: डोली उठी दुर्घटना घटी! कपिल शर्मा की चारों दुल्हनिया की हुई मुंहदिखाई, दिसंबर की ठंड में होगी रिलीज

Date:

Related stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का अगर आप भी इंतजार करते रहे थे तो 23 अक्टूबर को फिल्म की रिलीज तारीख के साथ लीड एक्ट्रेस से रूबरू करवा दिया गया है। इस बार कॉमेडियन एक दो नहीं बल्कि 4 हीरोइन के साथ रोमांस फरमाने वाले हैं। आखिर इस बार कौन बनेगी कपिल शर्मा की दुल्हनिया और घोड़ी चढ़ते ही कहां बवाल होने वाला है या देखने के लिए आपको फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा। इस सब के बीच किस किस को प्यार करूं 2 मोशन पोस्टर जारी किया गया है जहां हीरोइन की झलक दिखाई गई है। इसके अलावा रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

किस किस को प्यार करूं 2 से कपिल शर्मा ने लोगों को दिया तोहफा

किस किस को प्यार करूं 2 के इस मोशन पोस्टर को रिलीज करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, “दोगुनी उलझन और चार गुना मजे के लिए तैयार हो जाइए।” वहीं इसके साथ ही मोशन पोस्टर में कहा गया डोली उठी दुर्घटना घटी। इसके साथ ही कपिल शर्मा की चारों हीरोइन की झलक दिखाई गई है जो कपिल शर्मा यानी दूल्हे की कुर्सी को उठाई हुई नजर आ रही है।

कौन है कपिल शर्मा की चारों हीरोइन

इस सबसे हटके गौर करने वाली बात यह है कि कपिल शर्मा की चारों दुल्हनिया अलग-अलग संप्रदाय की है जहां पारुल गुलाटी, आयशा खान, हीरा वारीना और त्रिधा चौधरी नजर आ रही है। आश्रम गर्ल त्रिधा को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

आखिर कब रिलीज हो रही है किस किस को प्यार करूं 2

किस किसको प्यार करूं 2 के इस मोशन पोस्टर को देखकर फैंस से लेकर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर तक इसे लेकर क्रेजी नजर आई और सुपर कॉमेडी के लिए इंतजार करने लगी। बता दे कि यह फिल्म 12 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है जो फैंस की डिमांड लिस्ट में पहले से दिसंबर की ठंड में इसका लुत्फ आप सिनेमाघर में उठा सकते है। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनने वाली किस किस को प्यार करूं 2 की रिलीज तारीख ने धमाका मचा दिया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories