शुक्रवार, अक्टूबर 17, 2025
होममनोरंजनRaveena Tandon को देखते ही Mohit Malik के दिल में बजे गिटार,...

Raveena Tandon को देखते ही Mohit Malik के दिल में बजे गिटार, बोले ‘मै तो उन्हे….! Rasha Thadani संग फिल्म Azaad में आयेंगे नज़र

Date:

Related stories

Raveena Tandon इन दिनों अपनी बेटी राशा थडानी की फिल्म Azaad के प्रमोशन में लगी हुई है। रियलिटी शोज़ से लेकर मीडिया इवेंट तक रवीना टंडन अपनी बेटी Rasha Thadani की फिल्म के प्रमोशन में जीतोड़ मेहनत कर रही है। अब इसी बीच फिल्म आज़ाद के एक्टर Mohit Malik ने एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन के ऊपर एक टिप्पणी की है। इंटरव्यू के दौरान मोहित मलिक ने आजाद फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के बारे में भी कई बाते कही है।

Raveena Tandon को देखते ही मोहित के दिल की धड़कने हुई तेज़

फिल्मी ज्ञान संग इंटरव्यू के दौरान Mohit Malik ने रवीना टंडन को अपना चाइल्डहुड क्रश बताया है। साथ ही मोहित मलिक ने रवीना टंडन संग मुलाकात के एक्सपीरियंस को भी साझा किया है। इंटरव्यू के दौरान मोहित मलिक ने कहा कि रवीना टंडन को देखते ही दिमाग में गाने चलने लगे। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या एक्ट्रेस को आपके इस बात का पता है तो उन्होंने ने ना में जवाब दिया। मोहित ने पूरे वीडियो के दौरान Raveena Tandon की जमकर तारीफ की। मोहित ने फिल्म Azaad पर बात करते हुए Rasha Thadani की भी करी तारीफ। इसके अलावा मोहित मलिक ने टेलीविजिन एक्टर्स पर खुद को ग्रो ना करने का आरोप लगाया।

Watch This Video

फिल्म आज़ाद को जमकर प्रोमोट करती दिखी एक्ट्रेस

बात अगर फिल्म Azaad की करे तो राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म आज़ाद में Mohit Malik भी एहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। रवीना टंडन हाल ही फिल्म आज़ाद की टीम हाल ही में अपने प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर पहुंची थी। इसके अलावा Raveena Tandon कई सारे इवेंट्स में भी राशा थडानी की फिल्म आज़ाद को प्रमोट करती दिखाई दी है। जानकारी के लिए बता दे कि Rasha Thadani फिल्म आज़ाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories