शनिवार, अक्टूबर 18, 2025
होममनोरंजनRise And Fall Winner: अर्जुन बिजलानी ने मारी बाजी तो बीवी ने...

Rise And Fall Winner: अर्जुन बिजलानी ने मारी बाजी तो बीवी ने इस तरह लुटाया प्यार, फिनाले पर दुश्मन को किया किस

Date:

Related stories

Rise And Fall Winner: आरुष भोला, आकृति नेगी और न जाने किन-किन नाम पर लगातार अफवाहें फैली हुई थी कि राइज एंड फॉल शो में उनकी जीत हुई है। इस सब के बीच अब अशनीर ग्रोवर के शो को अपना विनर ऑफीशियली मिल गया है। राइज एंड फॉल विनर कोई और नहीं बल्कि सबके चहेते अर्जुन बिजलानी है और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। वहीं इस सबके बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी ने रिएक्ट किया है। दूसरी तरफ फाइनल एपिसोड में हमेशा जिस शख्स से अर्जुन बिजलानी की लड़ाई होती थी उन्हें किस किया है।

Rise And Fall Winner अर्जुन बिजलानी पर पत्नी नेहा स्वामी का प्यार

बता दें कि अर्जुन बिजलानी राइज एंड फॉल विनर बनने के बाद न सिर्फ अवार्ड बल्कि 28 लाख रुपए प्राइज मनी को भी अपने नाम किया। वहीं इस दौरान उनकी पत्नी नेहा स्वामी काफी भावुक नजर आई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विनर के पोस्ट को उन्होंने शेयर किया है वहीं जीत के बाद अपने पति के साथ वह नजर आई। गौरतलब है कि जब से राइज एंड फॉल में अर्जुन बिजलानी गए हैं तब से वह बाहर पोस्ट पर अपने पति को अक्सर मिस करती हुई दिखाई देती थी। ऐसे में अब उनका सपना पूरा हो चुका है क्योंकि शो को एक्टर जीत चुके हैं।

इस कंटेस्टेंट संग सभी शिकवे गिले भूलने के लिए अर्जुन बिजलानी हुए तैयार

राइज एंड फॉल फिनाले में तड़का लगाने के लिए नेहा कक्कर आई थी और उनकी मौजूदगी में एक टास्क किया गया जहां अर्जुन बिजलानी को किसी एक शख्स को किस करना था। ऐसे में उन्होंने आकृति नेगी के माथे पर किस करते हुए कहा कि शो में सबसे ज्यादा लड़ाई मेरी आकृति से हुई लेकिन मैं अब सारी नाराजगी यही भूल कर आगे बढ़ना चाहता हूं। इस पर आकृति भी हामी भरती हुई दिखी।

बता दे कि राइज एंड फॉल विनर अर्जुन बिजलानी बन चुके हैं लेकिन फर्स्ट रनर के तौर पर आरुष भोला तो सेकंड रनर अरबाज पटेल बने। बीते दिन आरुष का नाम विनर के तौर पर सामने आ रहा था लेकिन शो में हर कंटेस्टेंट को अपनी एक पहचान मिली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories