Thursday, December 12, 2024
HomeविडियोIPL 2023: मुंबई के कप्तान Rohit Sharma ने खेला नेट में जबरदस्त...

IPL 2023: मुंबई के कप्तान Rohit Sharma ने खेला नेट में जबरदस्त शॉट, बल्लेबाजी देख रह जाएंगे दंग

Date:

Related stories

Virat Kohli, Rohit Sharma को क्या कह देना चाहिए अलविदा? IND vs NZ 2nd Test में खराब प्रदर्शन के बाद क्यों उठ रहे सवाल?

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मुकाबले (India vs New Zealand 2nd Test) के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला और टीम 156 के स्टोर पर ऑल आउट हो गई।

अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में अंबानी परिवार ने रोहित-हार्दिक का किया सम्मान; देखें वीडियो

Ambani's Honour Rohit Sharma Hardik Pandya: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है। इससे पहले प्री वेडिंग के तमाम फंक्शन आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें देश-दुनिया के तमाम गणमान्य मेहमान पहुंच रहे हैं।

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में की शुरुआत शुक्रवार यानि 31 मार्च से होने जा रही है। जिसके लिए सभी 10 टीमों के खिलाड़ी जमकर नेट में अभ्यास कर रहे हैं। इस बीच आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी आईपीएल से पहले अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने इस बीच अपनी मुंबई टीम के पहले मैच से पहले ही मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने वानखेड़े के मैदान पर नेट में एक शानदार शॉट खेला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रोहित के शॉट का वीडियो हुआ वायरल

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वानखेड़े के मैदान पर जमकर प्रैक्टिस की और आगामी आईपीएल के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करते दिखे। उनके अभ्यास का वीडियो मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘गुड मॉर्निंग।’ इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस के दौरान अपना सबसे पसंदीदा पुल शॉट लगाया और गेंद तुरंत बाउंड्री के लिए गई। वहीं, इस वीडियो को अबतक 1 लाख 40 हजार तक व्यू आ चुके हैं।

Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान खेलेगी बांग्लादेश में वर्ल्ड कप के मैच! ICC ने दिया शानदार जवाब

यहां देखें Rohit Sharma Viral Video:

मुंबई का पहला मैच 2 अप्रैल को

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस का पहला मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के साथ होगा। यह मुकाबला 2 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। वहीं, मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, “हमारा पहला मैच आरसीबी के खिलाफ है, हम जानते हैं कि वे कैसे खेलते हैं। इसलिए हम उनके खिलाफ अपने सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ियों (Impact Player Rule) को मैदान में उतारेंगे।”

IPL 2023 के लिए मुंबई का स्क्वाड

MI Squad: रोहित शर्मा (C), सूर्यकुमार यादव, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, देवल्ड ब्रेविस, ऋतिक शौकीन, इशान किशन, जेसन बेहरेनडॉर्फ (T), जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय सिंह, मो. अरशद खान, एन. तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, राघव गोयल, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, डुआन जांसेन, पीयूष चावला, झाय रिचर्डसन, कैमरून ग्रीन।

Also Read: Asia Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, छीनी एशिया कप की मेजबानी! इन दो देशों में हो सकता है टूर्नामेंट

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories