Saturday, April 26, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, CSK vs KKR: क्या MS Dhoni संभाल पाएंगे कप्तानी का...

IPL 2025, CSK vs KKR: क्या MS Dhoni संभाल पाएंगे कप्तानी का भार? स्पिन फ्रेंडली पिच पर ये 2 खिलाड़ी हो सकते हैं गेमचेंजर

Date:

Related stories

IPL 2025, CSK vs KKR: चेन्नई के थाला यानी MS Dhoni एक बार फिर सीएसके की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। जी हां, अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते आईपीएल 2025 के बाकी के मैचों में नहीं खेलेंगे। ऐसे में येलो आर्मी के फैन्स को मैदान पर माही की कप्तानी का आनंद लेने का मौका मिलेगा। चेन्नई के फैन्स काफी उत्साहित हैं।आईपीएल 2025, सीएसके बनाम केकेआर के 25वें मुकाबले में एमएस धोनी के कंधों पर कप्तानी का अतिरिक्त बोझ होगा।

IPL 2025, CSK vs KKR मैच में क्या धोनी लगा पाएंगे चेन्नई की नईया पार?

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले में MS Dhoni टीम की अगुवाई करेंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है यह है कि क्या एमएस धोनी कप्तानी के भार को संभाल पाएंगे? आईपीएल 2025, सीएसके बनाम केकेआर मैच से पहले अभी तक सीएसके ने 5 मैच खेले हैं। इसमें से सीएसके ने सिर्फ सीजन का पहला मुकाबला जीता है, जबकि लगातार 4 मुकाबले में हार का सामना किया है। इस दौरान धोनी ने विकेट के पीछे से काफी उम्दा करते हुए शानदार स्टंपिंग की है। हालांकि, माही ने बल्ले से कुछ खास काम नहीं किया है। इसके अलावा धोनी का बैटिंग ऑर्डर भी काफी विवादों में बना हुआ है। मैच में धोनी काफी नीचे बल्लेबाजी करने आए हैं। ऐसे में चेपॉक के मैदान पर धोनी किस तरह से कप्तानी का अतिरिक्त भार संभालेंगे, यह तो आज के मैच में ही पता चल पाएगा।

IPL 2025, CSK vs KKR मुकाबले में चेन्नई के लिए यह खिलाड़ी बनेगा गेमचेंजर!

एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक के मैदान पर आईपीएल 2025, सीएसके बनाम केकेआर मैच में स्पिन की मददगार पिच मिलेगी। ऐसे में MS Dhoni की कप्तानी में रविचंद्रन अश्विन अपना जादू बिखेर सकते हैं। चेन्नई के लिए रविचंद्रन अश्विन गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। चेन्नई रविचंद्रन अश्विन का होम ग्राउंड है, ऐसे में फैन्स को इनसे उम्मीद होगी। येलो आर्मी के फैन्स चाहेंगे कि एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन मिलकर चेन्नई को जीत की पटरी पर लेकर आए। इसके अलावा सीएसके के पास नूर अहमद और रविंद्र जडेजा के तौर पर 2 अन्य कमाल के स्पिनर मौजूद हैं। ऐसे में केकेआर को इनसे काफी दिक्कत हो सकती है।

IPL 2025, CSK vs KKR मैच में वरुण चक्रवर्ती दिखाएंगे अपना जादू!

उधर, अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के पास भी वरुण चक्रवर्ती जैसा मिस्ट्री स्पिनर है। वरुण चक्रवर्ती अपनी फिरकी गेंदों से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दिक्कतें खड़ी कर सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल से पहले चैपियंस ट्रॉफी 2025 में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में स्पिन की मददगार पिच पर वरुण चक्रवर्ती अपने जादू में सीएसके के बैटर्स को फंसा सकते हैं। चेन्नई के कप्तान MS Dhoni को वरुण चक्रवर्ती से सावधान रहना होगा। वरुण चक्रवर्ती के अलावा एमएस धोनी की टीम को सुनील नारायण जैसे अनुभवी गेंदबाज को भी काफी संभालकर खेलना होगा।

आईपीएल 2025, सीएसके बनाम केकेआर मुकाबले में दोनों टीमें कर सकती हैं बदलाव

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद सीएसके राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। IPL 2025, CSK vs KKR मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स भी कई बड़े बदलाव कर सकती है। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम की ओपनिंग में फेरबदल करते हुए क्विंटन डी कॉक की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका दे सकते हैं। ऐसे में MS Dhoni की कप्तानी की एक बार अग्निपरीक्षा होगी। एमएस धोनी को अपनी बैटिंग के साथ अब कप्तानी पर खास फोकस करना होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories