सोमवार, अप्रैल 29, 2024
होमस्पोर्ट्सODI World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल की चोट ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की...

ODI World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल की चोट ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन, जानें क्‍यों वर्ल्ड कप में खेलने पर बना संशय?

Date:

Related stories

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलों में इजाफा होता नजर आ रहा है। जहां एक तरफ टीम के कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं है अब ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने की खबर सामने आई है।

कैसे चोटिल हुए मैक्सवेल?

ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। 5 बार विश्व कप अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया ICC world cup 2023 से पहले मुश्किलों में नजर आ रही है। दरअसल, टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए हैं। यह चोट की खबर ऐसे समय पर सामने आ रही है जब ऑस्ट्रेलिया टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 3 टी20 और 5 वनडे मैच खेलने हैं।

आपको बता दें, आईसीसी की वेबसाइट पर छपी एक खबर के मुताबिक मैक्सवेल डरबन में टी20 सीरीज के लिए अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान उनकी एड़ी पर चोट लगी। चोट होने के कारण अब वे ऑस्ट्रेलिया वापस लौट रहे हैं। ऐसे में मैक्सवेल की चोट से ऑस्ट्रेलिया खेमे में काफी टेंशन का माहौल है। सब चाहेंगे कि मैक्सवेल जल्द ही फिट होकर आगामी विश्व कप से पहले टीम में वापसी करें।

मैथ्यू वेड लेंगे मैक्सवेल की जगह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाकई सीरीज से ठीक पहले ऑलराउंडर मैक्सवेल चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। अब इस सीरीज से जुडी एक और खबर सामने आ रही है कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ग्लेन मैक्सवेल को मौजूदा सीरीज में रेप्लस करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर टोनी डोडमेड ने मैक्सवेल की चोट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ” हम मैक्सवेल की चोट को लेकर किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते। हम की रिकवरी पर ध्यान देंगे। उम्मीद है कि वो भारत के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज तक फिट हो जाएंगे और उपलब्ध रहेंगे। “

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories