गुरूवार, मई 16, 2024
होमटेकApple Watch के इस खास फीचर ने बचाई अमेरिकी महिला की जान,...

Apple Watch के इस खास फीचर ने बचाई अमेरिकी महिला की जान, CO गैस के रिसाव से बढ़ी थी मुश्किलें; जानें डिटेल

Date:

Related stories

H-1B Visa धारकों के लिए खुशखबरी! USCIS के नए दिशानिर्देश के तहत बढ़ेगी अमेरिका में रहने की अवधि; बस करना होगा ये काम

H-1B Visa: अमेरिका में इन दिनों गूगल, टेस्ला और वॉलमार्ट जैसी प्रमुख टेक कंपनियों ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छटनी की है। ऐसे में ढ़ेर सारे एच1-बी वीजा धारक भी इसकी चपेट में आकर अपना नौकरी गवा चुके हैं।

US में भी Ram Mandir ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की धूम, VHP ने Tesla म्यूजिकल लाइट शो का किया आयोजन; देखें वीडियो

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी का दिन भारत के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल इस खास दिन को ही अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर मंदिर ट्रस्ट के साथ यूपी शासन और प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की जा रही है।

Red Sea में Iran समर्थित Houthi पर चला US-UK का संयुक्त ऑपरेशन, हवाई हमला कर तोड़ी दुश्मन की कमर; जानें डिटेल

US Attacks Houthi Rebels: अफ्रीका और एशिया के बीच हिंद महासागर में स्थित नमकीन पानी की खाड़ी लाल सागर (Red Sea) को लेकर अक्सर सुर्खियां बनती रहती है। दरअसल लाल सागर को ईरान (Iran) समर्थित हूतियों (Houthi) का गढ़ भी माना जाता है और इस समुद्री क्षेत्र में हूतियों द्वारा युद्ध व लूट-पाट की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं।

Epstein Files: एपस्टीन के लिस्ट में ट्रंप-क्लिंटन के नाम को लेकर सनसनी! ‘यौन संबंध’ से जुड़े ये खुलासे हैरान कर देंगे

Epstein Files: अमेरिका की एक शीर्ष अदालत ने करोड़पति और जेट-सेटिंग फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन से जुड़े कई दस्तावेजों के संबंध में अहम खुलासे किए हैं। अदालत द्वारा इस पूरे प्रकरण में जारी किए गए ताजा सूचि के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, स्टीफन हॉकिंग के बाद अब पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का नाम भी सामने आया है।

Apple Watch: रंगहीन गैस कार्बन मोनोआक्साइड (CO) उन रसायनिक पदार्थों में से एक है जो कि जीव-जंतुओं के लिए विषाक्त साबित हो सकती है। इस गैस के अत्याधिक रिसाव से मनुष्यों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और कई मामलों में इसके कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिससे जान जाने की संभावना भी रहती है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के डेलावेयर शहर की रहने वाली नताली नसात्का के साथ हुआ। हालाकि उनकी कलाई में एपल की घड़ी थी जिसमें आपातकालीन सेवा (SoS) फीचर के सक्रिय होने के कारण उनकी जान बच गई। ऐसे में आइए हम आपको इस पूरे प्रकरण की जानकारी विस्तार से देते हैं।

Apple Watch ने बचाई महिला की जान

अमेरिका के डेलावेयर की रहने वाली नताली नसात्का को कार्बन मोनोआक्साइड के रिसाव के कारण दिक्कतों का अनुभव हुआ। स्थानिय समाचार चैलन से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वो सुबह 8 बजे सो कर उठी और उन्हें असामान्य रूप से थकान महसूस हुई। इसके बाद उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए और सोफे पर लेट गई। इस दौरान उनकी कलाई में बंधे एपल वॉच को प्रारंभिक चेतावनी के संकेत मिले और आपातकालीन सेवा (Sos) फीचर की मदद से तत्काल रुप से संबंधित विभाग से संपर्क स्थापित हुआ और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। महिला की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया कि “यह पल बेहद डरावना था और वो बेहोश होने के बाद थकावट महसूस कर रही थी। उसकी दृष्टि भी धुंधली हो रही थी तभी उसने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की आवाज सुनी और चिल्लाने लगी कि “मैं जीना चाहती हूं।”

एपल वॉच के एसओएस फीचर की मदद से सुरक्षा एजेंसी से जुड़े अधिकारी महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे और उसकी जान बच गई।

डॉक्टर का दावा

अमेरिका के डेलावेयर शहर में हुए इस प्रकरण को लेकर डॉक्टर की ओर से अहम दावा किया गया है। डॉ. लिन फर्रुगिया का कहना है कि “कार्बन मोनोआक्साइड के रिसाव के कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और ज्यादातर ऐसे मामलो में हृदय क्षतिग्रस्त हो सकता है।” डॉक्टर के अनुसार इस महिला के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था और हीटर के कारण कार्बन मोनोआक्साइड का रिसाव हुआ जिससे महिला को दिक्कते हुईं। हालाकि समय पर अस्पताल पहुंच जाने के कारण उसकी जान बचाई जा सकी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories