सोमवार, मई 6, 2024
होमटेकNokia T21 टैबलेट की लॉन्चिंग से Samsung को लगा बड़ा झटका, 8200mAh...

Nokia T21 टैबलेट की लॉन्चिंग से Samsung को लगा बड़ा झटका, 8200mAh बैटरी के साथ ही फीचर्स भी हैं जबरदस्त

Date:

Related stories

खरीदने से पहले जानें Samsung Galaxy S23 vs Samsung Galaxy S23 Ultra 5G में कौन सा फोन है बेहतर, दिल जीत लेंगे फीचर्स

अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सैमसंग गैलेक्सी एस23 और सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 5जी के बारे में विचार कर सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में एस23 सीरीज को लॉन्च किया है।

Amazon से आज ही खरीदें Oppo के ये Smartphones, किफायती दामों के साथ ही फीचर्स भी हैं जबरदस्त

Oppo Smartphones: भारतीय बाजारों में स्मार्टफोन्स ने काफी धूम...

Nokia T21: नोकिया ने साल 2023 का पहला प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है। यह प्रोडक्ट Nokia T21 Tablet है। दरअसल भारत में साल 2022 में Nokia T20 टैबलेट लॉन्च हुआ था। Nokia T21 उसी का सक्सेसर है। इस टैबलेट के फीचर्स काफी धांसू हैं। यह टैबलेट SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ मिल रहा है। इसके दो वैरिएंट हैं एक वाईफाई और दूसरा LTE है। इसकी खासियत यह है कि इस टैबलेट में 60 प्रतिशत रिसाइकल्ड प्लास्टिक कवर मिलता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको Nokia T21 के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इस देसी Matka Heater के सामने ठंड भी कांपती है थर-थर, सस्ते में देता है जून की गर्मी

क्या हैं फीचर्स?

इसकी बैटरी तीन दिन तक चलती है। इसमें आपका डेटा सुरक्षित रहेगा क्योंकि इसे खासकर प्राइवेसी और डेटा सेफ्टी के लिए बनाया गया है। इसमें काफी बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसकी स्क्रीन 10.36 इंच की है। बता दें कि यह चारकोल ग्रे रंग में उपलब्ध है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट करता है। इसकी बैटरी काफी जबरदस्त है। इसमें आपको 8200mAh की बैटरी दी जा रही है जो तीन दिन तक चल सकती है। इसमें 4 जीबी और 64 जीबी का स्टोरेज दिया जा रहा है। यह Android™ 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

BrandNokia
ModelNokia T21
ColorCharcoal Grey
Display10.36 inch
Display Resolution2K (1200 x 2000)
Front Camera8 MP, FF
Rear Camera8 MP Main AF Rear flash LED
NetworkBluetooth, WiFi, 2G, 3G, 4G
BatteryNon Removable, 8200 mAh
Battery LifeUp to 3 days
Charging 18W fast charging support (PD3.0)
Charging Features800 full charging cycles
Wattage18
Storage4 GB/64GB, MicroSD card support up to 512 GB
Operating SystemAndroid™ 12
Security updates3 years of monthly security updates and
Face Unlock
ButtonsVolume up/down, Power button

क्या है कीमत?

अगर खबरों की मानें तो इन दोनों वैरिएंट की कीमत अलग-अलग है। एक की कीमत 17999 रुपए और दूसरी की कीमत 18999 रुपए है।

ये भी पढ़ें: सिर्फ दिल्ली ही नहीं गुरुग्राम की Hongkong Market भी शॉपिंग के लिए है बेस्ट, जानें क्या है यहां की खासियत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories