Home टेक OPPO F25 Pro 5G स्मार्टफोन क्या DSLR की कर देगा छुट्टी? शानदार...

OPPO F25 Pro 5G स्मार्टफोन क्या DSLR की कर देगा छुट्टी? शानदार 4K कैमरे के साथ इस दिन लेगा तूफानी एंट्री

0
30
OPPO F25 Pro 5G
OPPO F25 Pro 5G

OPPO F25 Pro 5G: भारत में बेहतर कैमरा स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जाता है। अधिकतर लोग फोन लेने से पहले कैमरा और बैटरी पर ज्यादा फोकस करते हैं। ऐसे में फेमस स्मार्टफोन (Smartphone) मेकर कंपनी ओप्पो (OPPO) एक बार फिर बाजार में धमाल मचाने को तैयार है।

OPPO F25 Pro 5G की लॉन्च डिटेल

दरअसल ओप्पो इंडिया ने अपने नए मोबाइल को मार्केट में उतारने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। ओप्पो एफ25 प्रो 5जी (OPPO F25 Pro 5G) फोन को भारत में इसी महीने लाया जाएगा। ओप्पो इंडिया ने एक्स हैंडल पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से ये जानकारी दी है कि ओप्पो एफ25 प्रो 5जी फोन को 29 फरवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

OPPO F25 Pro 5G की खासियत

ओप्पो की एफ सीरीज के इस नए फोन में काफी कुछ खास मिलने वाला है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट की घोषणा करते हुए फोन का डिजाइन भी प्रदर्शित कर दिया है। ओप्पो ने बताया है कि ये फोन Lava Red कलर में आएगा, हालांकि, इसमें कई अन्य कलर्स के विकल्प भी मिल सकते हैं।

ओप्पो के मुताबिक, इस फोन में शानदार 4K कैमरा दिया जाएगा। ऐसे में ये देखना होगा कि क्या इसका कैमरा डीएसएलआर (DSLR) को टक्कर दे पाएगा या नहीं। इसके अलावा ओप्पो ने इस फोन की अधिक जानकारी साझा नहीं की है। मगर रिपोर्ट्स में इसकी खूबियों की डिटेल्स लीक हुई है।

ओप्पो एफ25 प्रो 5जी की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के अनुसार, ओप्पो एफ25 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच की OLED स्क्रीन के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 14 ओएस मिल सकता है। 8GB रैम के साथ 8GB की वर्चुअल रैम मिल सकती है। साथ ही 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज आ सकती है।

स्क्रीन6.7 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7050
ओएसएंड्रॉइड 14
बैटरी5000mah
रियर कैमरा64MP+8MP +2MP
सेल्फी कैमरा32MP

फोन चलाने के लिए 5000mah की बैटरी के साथ 67W का फास्ट चार्जर आ सकता है। वहीं, मोबाइल के रियर में 64MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा आने की संभावना है। डिवाइस को IP65 रेटिंग के साथ इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस किया जा सकता है। इसकी कीमत 25 हजार के आसपास हो सकती है। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।