गुरूवार, जुलाई 25, 2024
होमटेकSmartphone: क्या चाइनीज कंपनियों ने मान ली सरकार की बात? अब भारत...

Smartphone: क्या चाइनीज कंपनियों ने मान ली सरकार की बात? अब भारत में ही होगा मोबाइल फोन का प्रोडक्शन!

Date:

Related stories

Phone Hacked: ये चीजें बता देती हैं आपका फोन हो चुका है हैक! ऐसे रहें सेफ

Phone Hacked: बढ़ते अविष्कार और तकनीक ने जितना इंसान...

OnePlus 13 का धांसू कैमरा DSLR की कर देगा छुट्टी! Snapdragon 8 Gen 4 चिप के साथ बन सकता है बादशाह

OnePlus 13: वनप्लस स्मार्टफोन कंपनी ने भारतीय बाजार में...

Smartphone: भारत में स्मार्टफोन (Smartphone) की मांग और बाजार दोनो ही काफी बढ़ा है। यही वजह है कई विदेशी कंपनियों के मोबाइल भारत में बहुत तेजी से बिक जाते हैं। स्मार्टफोन का निर्माण भारत से बाहर होता था, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत़ृत्व में लगातार चीनी कंपनियों पर दबाव डाला जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक कुछ ही कंपनियां अपने मोबाइल का उत्पादन भारत में करती थी। मगर अब लगता है कि ये सिलसिला जल्द बदलने वाला है।

Smartphone निर्माण पर बदल गया चीनी कंपनियों की मन

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार के दबाव के चलते कई चीनी कंपनियों ने अपना फैसला बदल दिया है। चीनी कंपनियां अब बड़े स्तर पर भारत में ही स्मार्टफोन का निर्माण करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की सबसे बड़ी फोन निर्माता कंपनी बीबीके ग्रुप भारत में फोन का उत्पादन करने वाली कंपनियां जैसे डिक्शन टेकनोलॉजीज और कार्बन ग्रुप के साथ पार्टरनशिप करेगी।

ये कंपनियां करेंगी Smartphone का स्थानीय निर्माण

बताया जा रहा है कि बीबीके ग्रुप ओप्पो, वीवो और रियलमी स्मार्टफोन का स्थानीय निर्माण करेगी। ऐसे में प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशियटिव यानी पीएलआई स्कीम का फायदा मिलेगा। खबरों के मुताबिक, वीवो और रियलमी ने हाल ही में कॉर्बन प्लांट में कुछ स्मार्टफोन का उत्पादन शुरू किया है। बताया जा रहा है कि इस प्लांट में महीनेभर का 10 लाख यूनिट का टारगेट सेट किया गया है।

चीनी कंपनियों की बढ़ी हैं मुश्किलें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते कुछ सालों में चीनी कंपनियां सीमा शुल्क और इनकम टैक्स की चोरी से लेकर धनशोधन मामले की वजह से किसी भी प्लांट में सीधे निवेश करने से बच रही हैं। भारत सरकार पिछले काफी समय से चीनी कंपनियों पर भारत में ही फोन निर्माण के लिए प्रेशर डाल रही है। ऐसे में रिपोर्ट्स में अब दावा किया जा रहा है धीरे-धीरे चीनी कंपनियां अपनी जिद छोड़कर सरकार की बात मान रही हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories