गुरूवार, मई 2, 2024
होमटेकTecno Pop 8 स्मार्टफोन में मिलेगा AI वाला कैमरा, बजट रेंज में...

Tecno Pop 8 स्मार्टफोन में मिलेगा AI वाला कैमरा, बजट रेंज में फोटोग्राफी लवर्स की आएगी मौज!

Date:

Related stories

Tecno Pop 8: देश में स्मार्टफोन का बाजार काफी तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है। कई देसी और विदेशी कंपनियां अपने नए मॉडलों के साथ लोगों का दिल जीतने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में टेक्नो कंपनी अपना नया बजट फोन Tecno Pop 8 लाने की तैयारी कर रही है। इस फोन के आने से पहले ही इसके दमदार फीचर्स काफी धूम मचा रहे हैं। टेक्नो कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइट पर Tecno Pop 8 स्मार्टफोन के फीचर्स लिस्ट कर दिए हैं। हालांकि, अभी तक ये फोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। नीचे पढ़ें इसकी खूबियों की जानकारी।

Tecno Pop 8 के कमाल के फीचर्स

टेक्नो ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि पॉप 8 फोन को Mystery White, Alpenglow Gold, Magic Skin और Gravity Black कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। इस फोन में 6.6 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें 720*1612 पिक्सल का रेज्योलूशन और 90hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। ये फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें Android T-Go एंड्रॉइड ओएस दिया गया है।

फीचर्सTecno Pop 8 की जानकारी
प्रोसेसरUnisoc T606
स्क्रीन6.6 इंच
बैटरी5000mah
रियर कैमरा13MP+0.8MP
सेल्फी कैमरा8MP

Tecno Pop 8 की कैमरा डिटेल

ये फोन 4GBरैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 5000mah की बैटरी के साथ 10W का चार्जर दिया जाएगा। साथ ही टाइप सी सपोर्ट मिलेगा। इसके रियर में 13MP का AI कैमरा और 0.8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Tecno Pop 8 Price (संभावित)

Tecno Pop 8 फोन में ब्लूटूथ, FM रेडियो, वाई-फाई, जीपीएस, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और 4G कनेक्टिविटी मिलेगी। खबरों में इसकी कीमत को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये फोन 6999 रुपये की कीमत पर आ सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत और इसके लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories