WhatsApp: डिजिटल दौर की तेजी के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के फ्रॉड सामने आ रहे हैं। आपने कई बार सुना या पढ़ा होगा कि वॉट्सऐप पर भी अलग-अलग स्कैम के मामले सामने आते हैं। मगर इनकी वजह से वॉट्सऐप चलाना तो नहीं छोड़ सकते हैं। ऐसे में अकाउंट सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। काफी लोग अकाउंट की प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं, मगर इस खबर में आपकी परेशानी दूर हो सकती है। इसके लिए आपको मेटा के चैट लॉक, बायोमेट्रिक समेत 5 ऐसे फीचर्स जानने चाहिए, ताकि वॉट्सऐप अकाउंट को लंबे समय तक सेफ रखा जा सके।
WhatsApp चैट लॉक फीचर
सोशल मीडिया का सबसे जरूरी प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप है। अकाउंट सेफ रखने में चैट लॉक फीचर काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसके लिए जिस चैट को सुरक्षित करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। फिर यूजर के नाम पर क्लिक करें और फिर आपको चैट लॉक का विकल्प मिल जाएगा। इसे टैप करें और इसे ऑन कर दें। इसे एक्टिवेट करने के बाद वो चैट लॉक हो जाएगी।
WhatsApp बायोमेट्रिक फीचर
मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को बायोमेट्रिक फीचर के जरिए सिक्योर किया जा सकता है। इसके लिए वॉट्सऐप खोलें। फिर ऊपर की ओर दाई तरफ तीन डॉट्स पर क्लिक करें फिर सेटिंग में जाएं। ऐसा करने के बाद अकाउंट के ऑप्शन पर जाएं और पास पासकी के विकल्प पर टैप करें। इसके बाद सभी नियमों को फॉलो करें।
WhatsApp हाईटेक कॉल प्राइवेसी फीचर
अगर आप वॉट्सऐप अकाउंट को बेहतर प्राइवेसी देना चाहते हैं तो हाईटेक कॉल प्राइवेसी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए वॉट्सऐप खोलकर तीन डॉट्स पर क्लिक करना है। सेटिंग के बाद प्राइवेसी के विकल्प पर टैप करना है। इसके बाद एडवांस नाम से एक विकल्प नजर आ जाएगा। इसके बाद आईपी प्रोटेक्ट पर क्लिक करें और टोंगल को ऑन करें। ऐसा करने के बाद वॉट्सऐप कॉल के दौरान प्राइवेसी मजबूत हो जाती है।
WhatsApp एंड टू एंड एंक्रिप्शन फीचर
आपको बता दें कि वॉट्सऐप एंड टू एंड एंक्रिप्शन फीचर के जरिए अकाउंट की सेफ्टी शानदार हो सकती है। इस फीचर के तहत ऐप की चैट, कॉल और वीडियो आदि सभी सिर्फ यूजर ही पढ़ या सुन पाता है। इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको ऐप की सेटिंग में जाकर चैप पर क्लिक करना होगा। इसके बाद चैट बैकअप पर टैप करें। फिर एंड टू एंड एंक्रिप्शन पर क्लिक करें और इसे स्टार्ट करें।
वॉट्सऐप टू फैक्टर वेरिफिकेशन फीचर
फेमस प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप अकाउंट की सेफ्टी के लिए टू फैक्टर वेरिफिकेशन फीचर का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। ऐप की सेटिंग में जाएं और फिर अकाउंट पर टैप करें। इसके बाद टू फैक्टर वेरिफिकेशन पर क्लिक करें। इसमें 6 डिजिट पिन सेट करें और ईमेल आईडी दर्ज करें।
वॉट्सऐप यूजर्स इस बात का रखें ध्यान
अगर आप ऊपर बताए गए सभी फीचर का सही से इस्तेमाल करते हैं तो WhatsApp अकाउंट की प्राइवेसी की चिंता दूर हो सकती है। मगर आपको इस बात का ध्यान रखना है कि समय-समय पर वॉट्सऐप को अपडेट करते रहें, ताकि अकाउंट में नए अपडेट्स शामिल होते रहें।