शुक्रवार, मई 17, 2024
होमऑटोBajaj Pulsar N150 vs Pulsar P150: बजाज की किस बाइक में मिलती...

Bajaj Pulsar N150 vs Pulsar P150: बजाज की किस बाइक में मिलती हैं शानदार खूबियां, बस एक मिनट में जानें कंपेरिजन

Date:

Related stories

Bajaj Pulsar N150 vs Pulsar P150: आने वाले कुछ दिनों बाद फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में काफी संख्या में लोग नई बाइक खरीदते हैं। अगर आप इस त्योहारी सीजन में अपने लिए नई बाइक को घर लाने की सोच रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं। इस खबर के जरिए आपको कुछ बढ़िया जानकारी मिल सकती है। इस खबर में बजाज कंपनी की दो बाइक बजाज पल्सर एन150 और पल्सर पी150 (Bajaj Pulsar N150 vs Pulsar P150) मोटरसाइकिल में क्या अंतर है, इसे जान सकते हैं।

कैसा है दोनों बाइक का डिजाइन

बजाज पल्सर एन150 बाइक में ऐरोडॉयनेमिक 3डी फ्रंट मिलता है। इसमें स्पोर्टी डिजाइन के साथ ट्विन डिस्क ब्रेक मिलता है। राइडिंग अर्गोनोमिस दिया गया है। वहीं, पल्सर पी150 बाइक का डिजाइन शार्पर, लाइटर और स्पोर्टियर है। इसमें क्रिस्ट्रालाइन एलईडी टेल लाइट्स और बेहतर संतुलित राइडिंग मिलती है।

जानें दोनों बाइक की खूबियां

बजाज पल्सर एन150 बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप मिलता है। नई इंफिनिटी डिस्प्ले कंसोल, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग और इंपटी रीडआउट फीचर दिया गया है। वहीं, पल्सर पी150 बाइक में नया मोनोशॉक सस्पेंशन, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, इंपटी रीडआउट फीचर, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, गियर इंडीकेटर मिलता है।

जानें दोनों बाइक का पावरट्रेन

बजाज पल्सर एन150 बाइक में 149.7cc का इंजन दिया गया है। ये 14.3bhp की ताकत और 13.5nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। वहीं, पल्सर पी150 बाइक में 149.7cc का इंजन दिया गया है। इसमें 14.3bhp की ताकत और 13.5nm का टॉर्क आता है। ये बाइक इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। बजाज पल्सर एन150 बाइक की एक्सशोरूम कीमत कंपनी की आधिकारिक साइट पर अभी उपलब्ध नहीं है। वहीं, पल्सर पी150 बाइक की एक्सशोरूम कीमत 119757 रुपये (नई दिल्ली) है।

फीचर्सBajaj Pulsar N150 की इंजन डिटेलBajaj Pulsar P150 की इंजन डिटेल
इंजन149.7cc 149.7cc
पावर14.3bhp 14.3bhp
टॉर्क13.5nm 13.5nm
गियरबॉक्स 5 स्पीड 5 स्पीड

यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है, किसी भी बाइक को खरीदने से पहले अपने बजट का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें