मंगलवार, अप्रैल 30, 2024
होमऑटोMaruti की इस सस्ती मल्टी पर्पस कार के सामने बड़ी से बड़ी...

Maruti की इस सस्ती मल्टी पर्पस कार के सामने बड़ी से बड़ी ऑटो कंपनी के छूटते हैं पसीने, सेल में है नंबर 1

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Eeco: अगर आप ज्यादा सिटिंग कैपेसिटी के साथ किसी कमर्शिटल कार को खरीदने के बार में सोच रहे हैं तो मारुति सुजुकी की ईको वैन कार आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है। यह कार  5 और 7 सिटिंग कैपेसिटी के साथ कार्गो और एंबुलेस वेरिएंट में मार्केट में आती है। मारूती ने इस कार का नया वेरिएंट पिछले साल 2022 में लॉन्च किया था और कंपनी ने इसमें नया 1.2-लीटर K सीरीज का पावरफुल इंजन दिया है। इससे पहले इसमें G12B पेट्रोल इंजन आता था। इसके साथ ही इस कार नए मॉल में ज्यादा माइलेज भी देखने को मिलती है। तो आइये जानते हैं इस कार में मिलने वाले खास फिचर्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: JUPITER सहित TVS के इन धांसू SCOOTERS पर मिल रहा ऐसा ऑफर पढ़ते ही तुरंत खरीद लोगे

Maruti Suzuki Eeco की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

मारुति ईको में 1197 सीसी K सीरीज वाले पेट्रोल इंजन के साथ में सीएनजी का ऑप्शन भी आता है, जो कि 70.67 से लेकर 79.65 Bhp पावर के साथ में 95Nm@3000rpm का टॉर्क भी जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस कार की माइलेज अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 19.71 किमी/लीटर से 26.78 प्रति किमी/लीटर तक देखने को मिल जाएगी। साथ ही इस कार में ट्रांसमिशन मैनुअल आता है। इस कार का डिजाइन बॉक्सी टाइप है।

पिछले साल लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ईको के इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें डोम लैंप और एसी को ऑपरेट करने के लिए नए रोटरी फंक्शन भी दिये गए हैं। यह वैन सेग्मेंट की एक अकेली ऐसी कार है जो देश की टॉप 10 कारों में आती है।

Maruti Suzuki Eeco की कीमत

मारुति सुजुकी की ईको वैन 2022 की कीमत 5.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत के साथ शुरू होकर 8.13 लाख रुपये तक जाती हैं। इस कार के 13 वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। जिनकी कीमत नीचे दी गई हैं।

टूर वी 5-सीटर – 5,10,200
ईको 5-सीटर – 5,13,200
ईको कार्गो – 5,28,200
टूर वी 7-सीटर – 5,39,200
ईको 7-सीटर – 5,42,200
टूर वी 5-सीटर एसी – 5,46,200
ईको 5-सीटर एसी – 5,49,200
ईको कार्गो सीएनजी – 6,23,200
ईको एम्बुलेंस शेल – 6,40,000
टूर वी 5-सीटर एसी सीएनजी – 6,41,200 रुपये
ईको 5-सीटर एसी सीएनजी – 6,44,200 रुपये
ईको कार्गो एसी सीएनजी – 6,65,200 रुपये
ईको एम्बुलेंस – 8,13,200

ये भी पढ़ें: REALME 9I के पसीने छुड़ा देने वाले MOTO G42 स्मार्टफोन को 647 रूपए में खरीदने का शानदार मौका!, ऑफर का यहां से उठाएं लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories