गुरूवार, मई 16, 2024
होमऑटोHero Splendor Plus VS Bajaj CT110X: कौन सी बाइक देती है बेहतर...

Hero Splendor Plus VS Bajaj CT110X: कौन सी बाइक देती है बेहतर परफॉर्मेंस, एक मिनट में जान लीजिए अंतर

Date:

Related stories

Hero Splendor Plus VS Bajaj CT110X: देश का मोटरसाइकिल बाजार इस वक्त काफी नई बाइक्स के साथ धूम मचा रहा है। ऐसे में अगर आप नई बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर पर खास ध्यान देना चाहिए। हम इस आर्टिकल में दो दमदार बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस और बजाज सीटी110एक्स (Hero Splendor Plus VS Bajaj CT110X) के बीच अंतर कर रहे हैं। इससे आपको नई बाइक खरीदने में काफी सहायता मिल सकती है। जानें इन दोनों बाइक में क्या अंतर है।

Hero Splendor Plus के फीचर्स

हीरो की इस बाइक में काफी तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। बाइक का इंजन भी खास है। कंपनी ने इसमें एक्ससेंसर एफआई तकनीक दी है। साइड स्टैंड इंडीकेटर, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलैस टायर, कंफर्टेबल सीट और डिजिटल इंस्टूमेंट कलस्टर दिया गया है। बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। ये 8.2ps की ताकत और 8.5nm का टॉक देता है। साथ ही 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। बाइक के दोनों व्हील्स पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 74491 रुपये (दिल्ली) है।

Bajaj CT110X की खासियत

बजाज की इस बाइक में मस्कुलर लुक और डिजाइन दिया गया है। इसमें रबर टैंक पैड्स मिलते हैं। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक और कंफर्ट के लिए काफी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्पेशल कैरियर दिया गया है। इसमें सेमी नॉबी टायर दिए गए हैं। इस बाइक में 115cc का सिंगल सिलेंडर दिया गया है। इसमें ट्विन शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है। इस बाइक में 10ps की ताकत और 9.81nm का टॉर्क देता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 69216 रुपये (नई दिल्ली) है।

फीचर्सHero Splendor PlusBajaj CT110X
इंजन97.2cc 115cc
ताकत8.2ps 10ps
टॉर्क8.5nm 9.81nm
गियरबॉक्स 4 स्पीड4 स्पीड

इस खबर में सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है, किसी भी बाइक को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories