मंगलवार, अप्रैल 30, 2024
होमऑटोMahindra Thar Electric: इलेक्ट्रिक अवतार में धूआं उड़ाने आ रही है महिंद्रा...

Mahindra Thar Electric: इलेक्ट्रिक अवतार में धूआं उड़ाने आ रही है महिंद्रा थार, दमदार मिल सकती है टॉप स्पीड!

Date:

Related stories

Mahindra Thar Electric: महिंद्रा की गाड़ियों का क्रेज देखते ही बनता है। कोई भी सेगमेंट हो कंपनी का रुतबा हर जगह देखने को मिल जाता है। अब इन दिनों महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कार को लेकर चर्चा में है। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Mahindra Thar Electric को ग्लोबल मार्केट में उतार सकती है। इस एसयूवी को 5 डोर के साथ लाने की खबरें चल रही हैं। हम यहां इसी के बारे में जान रहे हैं।

Mahindra Thar Electric मोटर संभावित

हाल ही में आई ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस गाड़ी पर तेजी से काम कर रही है। इस गाड़ी को संभावित तौर पर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स में कहा जा रहा है इसके लिए महिंद्रा INGLO प्लेटफॉर्म पर APP550 मोटर तैयार कर रही है। अनुमानित तौर पर कहा जा रहा है गाड़ी में स्थापित की जाने वाली ये मोटर 286 एचपी की शक्ति और 310 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखेगी। गौरतलब है कुछ महीनों पहले महिंद्रा और जर्मन वाहन निर्माता फॉक्सवेगन (Volkeswagen) के बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पार्ट्स बनाने को लेकर करार हुआ था।

फीचर्स Mahindra Thar Electric
शक्ति286 एचपी की शक्ति
टॉर्क 310 एनएम का पीक टॉर्क
मोटर INGLO प्लेटफॉर्म पर APP550 मोटर

Mahindra Thar  Electric के फीचर्स (अनुमानित)

इस गाड़ी की लॉन्चिंग से पहले ही कई जगह इसके फीचर्स की डिटेल भी सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है महिंद्रा की इस आगामी इलेक्ट्रिक कार में अनुमानित तौर पर स्टाइलिश एलईडी हेडलैंप्स के साथ राउंड ऑफ कॉर्नर दिया जा सकता है। इसके रियर में ग्लॉसी डिजाइन के साथ टेललेंप दिए जा सकते हैं। संभावित तौर पर इसमें बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है साथ ही टीएफटी डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्ल्सटर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, नए डिजाइन के साथ स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है।

खबर लीक्स के आधार पर लिखी गई है, फिलहाल इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories