शुक्रवार, मई 17, 2024
होमऑटोइंतजार हुआ खत्म! पहाड़ जैसी बॉडी से सुनामी लाएगी Maruti Suzuki Jimny...

इंतजार हुआ खत्म! पहाड़ जैसी बॉडी से सुनामी लाएगी Maruti Suzuki Jimny Car, Mahindra Thar की बढ़ने लगी बेचैनी!

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Jimny Car: लंबे समय से ग्राहकों को इंतजार करा रही Maruti Suzuki की 5 Door की Jimny Car कार ने ऑटो मार्केट में भौकाल मचाया हुआ है। इस कार को जनवरी में अनवील किया गया था। उसके बाद से ही इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी। हैरानी की बात ये है कि इस कार की लॉन्च हुए बिना ही अब 25000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है।ये अपने आप में काफी रिकॉर्ड बनाने वाले आंकड़े हैं।  कंपनी के द्वारा इसकी लॉन्चिग को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन इसे मई 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही इसकी कीमत का खुलासा भी बहुत जल्द हो सकता है। इस कार को सबसे पहले जीटा और अल्फा जैसे 2 ट्रिम वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस SUV में 1.5 लीटर का K15B 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Tata की छोटी सी Nano के आगे ढेर हुई Hyundai की i20 कार! एक ही टक्कर में किया चित

Maruti Suzuki Jimny Car के फीचर्स

फीचर्स Maruti Suzuki Jimny Car
इंजन 1.5 लीटर K15B 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन
पावर/ टार्क 6,000 rpm पर 103 PS की पावर 4,000 rpm पर 134 Nm का पिक टॉर्क
गियरबॉक्स 5 स्पीड मैनुअल
टॉर्क कन्वर्टर 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
इंटरियर 25-inch SmartPlay Pro Plus touchscreen infotainment system with wireless Android Auto and Apple CarPlay support, semi-digital instrument console, 15-inch alloy wheels, 6 airbags, hill descent control, hill hold control and ABS
टायर 15-इंच के अलॉय व्हील
सेफ्टी फीचर्स 6 Airbags, Hill Hold Control, Hill Descent Control and Brake Limited Slip Differential
कीमत 10 लाख से शुरु

Maruti Suzuki Jimny Car में क्या है खास?

Maruti Suzuki Jimny Car का मुकाबला Mahindra 5 Door Thar से है। इन दोनों ही कारों को लेकर ग्राहकों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories