Tuesday, May 20, 2025
Homeबिज़नेस8th Pay Commission को लेकर बड़ा अपडेट! जल्द पूरी हो सकती हैं...

8th Pay Commission को लेकर बड़ा अपडेट! जल्द पूरी हो सकती हैं केन्द्रीय कर्मचारियों की ये मांग; यहां चेक करें डिटेल

Date:

Related stories

8th Pay Commission: लोक सभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। चुनाव आयोग की साइट पर दर्ज जानकारी के अनुसार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और केन्द्र में सरकार बनाने की तैयारी जारी है।

मोदी 3.0 या एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल से केन्द्रीय कर्मचारियों को ढ़ेर सारी उम्मीदे हैं। जानकारी के मुताबिक आगामी केन्द्र की नई सरकार 8वें वेतन आयोग को लेकर चर्चा शुरू कर सकती है। दावा किया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों को फायदा हो सकेगा और उनकी तनख्वाह में भारी उछाल देखने को मिल सकेगा।

8वां वेतन आयोग पर चर्चा की संभावना

देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत केन्द्रीय कर्मचारियों को तनख्वाह 7वें वेतन आयोग के आधार पर दिया जाता है। दावा किया जा रहा है कि केन्द्र की नई सरकार गठन के बाद 8वें वेतन आयोग को लेकर चर्चा कर सकती है। इसके बाद आगामी वर्ष में आयोग के गठन पर भी विचार किया जा सकता है।

आयोग के गठन के बाद विचार-विमर्श कर इसे लागू किया जा सकता है जिससे कर्मचारियों की तनख्वाह में बढ़ोतरी की मांग को रफ्तार मिल सकती है। हालाकि ये बात जानना भी जरुरी है कि 8वें वेतन आयोग पर चर्चा को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। ऐसे में नई सरकार के गठन और 8वें वेतन आयोग पर उनका स्टैंड क्या होगा इसका इंतजार सबको बेसब्री से है।

केन्द्रीय कर्मचारियों को कैसे होगा फायदा?

केन्द्र में अगर 8वां वेतन आयोग पर चर्चा हुई और इसको लेकर कोई पुख्ता फैसला लिया गया तो इससे केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा उछाल आएगा। जानकारी के मुताबिक 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़कर 3.68 फसदी हो जाएगी और साथ ही बेसिक सैलरी में 44.44% का इजाफा हो सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories