रविवार, मई 19, 2024
होमदेश & राज्यManipur Violence: राष्ट्रपति से मिले विपक्ष के 21 नेता, खरगे बोले- 'हमनें...

Manipur Violence: राष्ट्रपति से मिले विपक्ष के 21 नेता, खरगे बोले- ‘हमनें उन्हें स्थिति से अगवत करवाया, मणिपुर पर चर्चा से भाग रही सरकार’

Date:

Related stories

Manipur Violence: नए साल पर मणिपुर में अफरा-तफरी, हिंसा भड़कने से कई नागरिकों की मौत; जानें ताजा अपडेट

Manipur Violence: नए साल की शुरुआत देश के विभिन्न राज्यों के लिए नया सवेरा लेकर आई है। इसके तहत राज्य विकास और सुख-समृद्धि की राह पर गतिमान रहने की बात कर रहे हैं।

Parliament Session: चुनावी नतीजों के बाद संसद के शीतकालीन सत्र का आगाज, Mahua Moitra से लेकर इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Parliament Session: देश के चार राज्यों के चुनावी नतीजों की घोषणा बीते कल हो चुकी है। इसमें हिन्दी पट्टी के तीन प्रमुख राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा ने जीत हासिल की है। वहीं तेंलगाना की जनता ने कांग्रेस को बहुमत देने का फैसला लिया है। इसी क्रम में आज से संसद के शीतकालीन सत्र का आगाज भी हो गया है।

Manipur Internet Services: मणिपुर में बहाल हुई इंटरनेट सेवा, CM एन. बीरेन सिंह ने दिया आदेश

Manipur Internet Services: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य की जनता के लिए बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि आज से मणिपुर में इंटरनेट सेवा को बहाल किया जा रहा है।

BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से हुआ सियासी बवाल, बसपा MP दानिश अली बिफरे; बोले- जल्‍द लिया जाए एक्‍शन

Ramesh Bidhuri: देश की राजधानी दिल्ली में बीते 2-3 दिन पहले ही लोकतांत्रिक विधी-विधान के साथ हमारे जनप्रतिनिधी सदन के पुराने भवन को छोड़कर नए सदन में पहुंचे।

Manipur Violence: मणिपुर मामले को लेकर संसद में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुए अब 10 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक न तो संसद चल पाई है और न ही मणिपुर पर चर्चा हुई है। इसी बीच आज (2 अगस्त) विपक्ष गठबंधन I.N.D.I.A के 21 नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले और उन्हें संसद की मौजूदा स्थिति से अगवत करवाया।

इस मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि आज विपक्षी पार्टियों के 21 नेताओं ने मणिपुर पर चर्चा को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस पर विचार करेंगीं।

‘विपक्ष को बोलने से रोका जा रहा है’

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमनें राष्ट्रपति को मणिपुर की स्थिति के बारे में भी बताया की वहां क्या हो रहा है। अन्य दलों के नेताओं ने भी राष्ट्रपति से मांग उठाई की इस पर जल्द से जल्द चर्चा करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी विपक्ष ने नेता संसद में बोलते हैं तो उनका माइक बंद कर दिया जाता है। ये लोकतंत्र की हत्या है।

‘सरकार नहीं चाहती मणिपुर पर चर्चा’

उन्होंने कहा कि संसद में चेयरमैन कहते हैं की सबको बोलने का पूरा मौका दिया जाएगा। लेकिन, जब भी मैं बोलने जाता हूं तो न मुझे बोलने दिया जाता है और न ही हमारी बातों पर गौर किया जाता है। उन्होंने कहा कि असल बात तो ये है की सरकार चर्चा चाहती ही नहीं है। हम पहले दिन से मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार चर्चा से भाग रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories