शुक्रवार, मई 17, 2024
होमदेश & राज्यदिल्लीDelhi News: मेडिकल स्टोर अब बिना पर्चे के नहीं बेच सकेंगे दवा,...

Delhi News: मेडिकल स्टोर अब बिना पर्चे के नहीं बेच सकेंगे दवा, सरकार ने जारी किए नए निर्देश

Date:

Related stories

Delhi News: दिल्ली BJP कार्यालय पर लगी आग, आसमान में उड़ा काला धुंआ; यहां देखें वीडियो

Delhi News: राजधानी दिल्ली के पंडित पंत मार्ग पर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आग लग गई है जिसके कारण काला धुंआ आसमान की ओर उड़ता नजर आया है।

Supreme Court: ED की गिरफ्तारी प्रक्रिया को लेकर SC की अहम टिप्पणी, PMLA प्रावधान को लेकर कही ये बात

Supreme Court: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई व गिरफ्तारी करने की कानूनी प्रक्रिया को लेकर अहम टिप्पणी की है।

Delhi News: चांदनी चौक के किनारी बाजार में भीषण आग लगने से मची दहशत, देखें वीडियो

Delhi News: राजधानी दिल्ली के किनारी बाजार में स्थित एक दुकान में आज देर दोपहर भीषण आग लग गई जिससे चारो तरफ दहशत का माहौल नजर आया।

Delhi News: आमतौर पर मेडिकल स्टोर पर जाने वाले मरीजों को काफी आसानी से दवाई मिल जाती है। लेकिन अब दिल्ली सरकार ने राजधानी में मौजूद सभी केमिस्ट शॉप्स के लिए एक नया का नियम लागू किया है। जिसके चलते बिना डॉक्टर की पर्ची दिखाए मरीजों को किसी भी तरह की कोई भी दवाई सप्लाई न की जाएं। दिल्ली सरकार ने यह नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि बिना डॉक्टर के प्रिसिकप्शन के मेडिकल स्टोर वाले मरीजों को इबुप्रोफेन और एस्पिरिन जैसी दवाईयों की सप्लाई नहीं कर सकते हैं। दिल्ली सरकार के द्वारा लिए गए इस नए बदलाव की मुख्य वजह बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनियां के केस है। इस बीमारी से पीड़ित होने वाले मरीज कई सारी अलग-अलग दवाईयों का सेवन कर रहे हैं, जो उनकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि यदि कोई भी मेडिकल स्टोर इन नियमों का पालन नहीं करता हुआ पकडा गया है तो उसके खिलाफ काफी सख्त कदम लिए जाएंगे।  

नए नियम लाने की क्या है खास वजह

बारिश के मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा डेंगू और चिकनगुनियां के मामले देखने को मिलते हैं। ऐसे में मरीज कई बार शरीर में हो रहे दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेनकिलर्स, डिक्लोफेनोक और इबुप्रोफेन जैसी ज्यादा हेवी डोज वाली दवाईयों को सेवन करना शुरु कर देते हैं। आदेश के अनुसार इस तरह की दवाईयां मरीजों को केवल डॉक्टर के द्वारा पर्ची में लिखे जाने की बाद ही दी जा सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इस तरह की दवाईंयों का सेवन करने से आगे चलकर शरीर को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा सरकार ने कहा है कि जितनी भी दवाईयां मरीजों को सप्लाई की जा रही है उनका एक अलग से रिकॉर्ड भी बनाया जाए ।

आदेश का पालन न करने पर होगी कारवाई

इस नए देश की घोषणा होने के बाद से डिपार्मेंट ऑफ ड्रग कंट्रोल ने इस आदेश का पालन न करने वालों के लिए कहा है कि जो भी मेडिकल स्टोर इन नए बदलावों को नियमपूर्वक नहीं अपनाएंगे, तो उनके खिलाफ काफी सख्त एक्शन लिए जाएंगे। क्योंकि इस तरह से मरीजों को बिना सोचे समझे कोई भी दवा देने से उनके शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Akansha Tiwari
Akansha Tiwarihttps://www.dnpindiahindi.in
आकांक्षा तिवारी ने हाल ही में IP यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने DNP इंडिया से की है। जहां वे बतौर एजुकेशन और लाइफस्टाइल कॉन्टेंट राइटर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। इससे पहले वो कई मीडिया चैनलों के साथ बतौर इंटर्न भी काम कर चुकी हैं।

Latest stories