सोमवार, सितम्बर 9, 2024
होमदेश & राज्यHindu Achar Sanhita: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में देश के सामने...

Hindu Achar Sanhita: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में देश के सामने होगी हिंदू आचार संहिता, महिलाओं को मिलेगा विशेष अधिकार

Date:

Related stories

UP News: महाकुंभ की महा तैयारी! स्वास्थ्य, परिवहन समेत कई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगी सरकार; हजारों करोड़ खर्च का अनुमान

UP News: वर्ष 2025 की शुरुआत में यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है जिसको लेकर योगी सरकार ने कमर कस ली है। महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) को लेकर 'योगी सरकार' महा तैयारी में जुट गई है और परिवहन से लेकर स्वास्थ्य, स्वच्छता समेत अन्य तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।

महाकुंभ से पहले सैकड़ों इलेक्ट्रिक और हजारों डीजल बसों की खरीदारी करेगी योगी सरकार, जानें कैसे दुरुस्त होगी व्यवस्था?

UP News: हिन्दू धर्म के एक महत्वपूर्ण पर्व महाकुंभ का आयोजन यूपी के प्रयागराज में होना है। इसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी और फरवरी के अंतिम दिनों तक चलेगी।

UP News: महाकुंभ 2025 के लिए ‘योगी सरकार’ ने झोंकी ताकत, प्रयागराज की भव्यता बढ़ाने के लिए अहम निर्देश जारी; जानें डिटेल

UP News: पवित्र नदी गंगा और यमुना के संगम पर स्थित, हिन्दुओं के एक मुख्य तीर्थस्थल के रूप में अपनी छाप छोड़ चुकी प्रयाग नगरी (इलाहाबाद) इन दिनों खूब चर्चाओं में है।

‘महाकुंभ 2025’ की ‘महा तैयारी’ में जुटी योगी सरकार, परिवहन के साथ साफ-सफाई व कर्मचारियों की तैनाती के लिए निर्देश जारी

UP News: सनातन धर्म के सबसे बड़े और पवित्र उत्सव मेला के रूप में 'महाकुंभ' को जाना जाता है। महाकुंभ 2025 का आयोजन यूपी के प्रयागराज में होना है जिसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।

Hindu Achar Sanhita: 2025 में प्रयागराज में होने वाल महाकुंभ खास होने वाला है। बता दें कि 351 वर्षों बाद Hindu Achar Sanhita बनी है। Hindu Achar Sanhita के तहत हिंदुओं को मंदिर में बैठने , पूजा – पाठ करने के लिए सामान नियम बताए गए है। वहीं इस आचार संहिता में महिलाओं को भी अनुष्ठान करने को लेकर अधिकार दिए गए है। आपको बताते चले कि अशौचाव्स्था के समय को छोड़कर महिलाएं वेद पढ़ सकेंगी और यज्ञ अनुष्ठान भी कर सकेंगी। इसके अलावा रात की जगह दिन में विवाह करने को बढ़ावा दिया गया है। साथ ही भारतीय परंपरा को अनुसार जन्मदिन मनाने पर जोर दिया गया है।

351 वर्षों बाद बनी हिंदू आचार संहिता

गौरतलब है कि Hindu Achar Sanhita को काशी की विद्वत परिष्द के कई विद्वानों की मदद से तैयार की गई है। आपको बता दें कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में शंकराचार्य और महामंडलेश्वर अंतिम मुहर लगाएंगे। उसके बाद धर्माचार्य नए हिंदू आचार संहिता को देश की जनता से स्वीकार करने का आग्रह करेंगे।

इसका मकसद देश को एकसूत्र में में पिरोने और हिंदू धर्म को मजबूत करने के लिए हिंदू आचार संहिता तैयार की गई है। कर्म को कर्तव्य प्रधान Hindu Achar Sanhita के लिए स्मृतियों को आधार बनाया गया है। बता दें कि इसमे श्रीमद्भभगवत गीता, रामायण, महाभारत और पुराणों का अंश शामिल किया गया है।

पहली बार छापी जाएंगी 1 लाख प्रतियां

Hindu Achar Sanhita
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

आपको बताते चले कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में वितरण के लिए करीब 1 लाख प्रतियां छापी जाएंगी। इसके बाद देश के हर शहर में 11 हजार प्रतियां को बांटा जाएगा। समय को देखते हुए षोडश संस्कारों का भी सरल किया गया है। जैसे मृत्यु के बाद दिए जान वाले भोज के लिए न्यूनतम 16 की संख्या निर्धारित की गई है। श्री काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रों रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि देश के लिए नए हिंदू आचार संहिता का ड्राफ्ट तैयार है।

Latest stories