रविवार, मई 5, 2024
होमबिज़नेसMP DA Hike: चुनाव से पहले शिवराज सरकार का कर्मचारियों को बड़ा...

MP DA Hike: चुनाव से पहले शिवराज सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 4 फीसदी DA बढ़ाया, जुलाई से मिलेगा लाभ

Date:

Related stories

MP DA Hike: साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। कर्मचारियों के DA (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है। इससे प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। एक-दो दिन के अंदर इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: सम्मान ऐसा की आप भी करेंगे गर्व, अमेरिकी सिंगर Mary Millben ने पहले गाया जन…गण…मन, फिर PM Modi के छुए पैर

केंद्र और राज्य के DA का अंतर खत्म करेगी सरकार

इस बात का ऐलान खुद CM शिवराज सिंह चौहान ने किया है। शुक्रवार को सीहोर जिले के भैरुंदा तहसील के गिल्लौर गांव में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी है। उन्होंने कहा कि अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत का अंतर है, जिसे जल्द समाप्त किया जाएगा।

7.50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को जनवरी 2023 से मिलेगा। जुलाई के वेतन में सरकार इसका भूगतान करेगी। इससे हर महीने सरकार पर करीब 160 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को न्यूनतम 800 और अफसरों को 6000 रुपये का फायदा होगा। प्रदेश के सात लाख कर्मचारियों में 4.52 लाख कर्मचारी, 2.40 लाख अध्यापक, 25 हजार पंचायत सचिव और वर्क चार्ज में कार्यरत कर्मचारियों को बढ़े हुए चार फीसदी डीए का भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: PM Modi का अमेरिका दौरा खत्म, अंतिम दिन वाशिंगटन डीसी पहुंचे, भारतीय समुदाय से कहा- ‘आपसे मिलना स्वीट डिश खाने जैसा’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories