बुधवार, मई 22, 2024
होमदेश & राज्यRanchi News: दिवाली और छठ पर्व को लेकर प्रशासन की खास तैयारी,...

Ranchi News: दिवाली और छठ पर्व को लेकर प्रशासन की खास तैयारी, जानें क्या है पूरा प्लान

Date:

Related stories

Ranchi News: खुशखबरी! RIMS इमरजेंसी विभाग की खास पहल से मरीजों की होगी मुफ्त जांच, जानें कैसे मिलेगा फायदा

Ranchi News: उत्तर भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सकीय संस्थानों में से एक राजेन्द्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (RIMS) रांची की इमरजेंसी विभाग की ओर से एक खास पहल की शुरूआत की गई है।

Ranchi News: खुशखबरी! वोटर्स को तोहफा देने की तैयारी में रांची नगर निगम, बस करना होगा ये छोटा सा काम; जानें डिटेल

Ranchi News: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 की धूम है। इस दौरान मतदाताओं को जागरुक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं जिससे कि वे पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।

Ranchi News: चुनावी मौसम के बीच एक्शन में ED! छापेमारी के दौरान जब्त किया 20 करोड़ से ज्यादा कैश; जानें पूरी खबर

Ranchi News: देश के विभिन्न हिस्सों में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का क्रम जारी है। इस दौरान सियासत से जुड़ी तमाम खबरों को लेकर खूब सुर्खियां भी बन रही हैं।

Hemant Soren: ED की छापेमारी के बीच Ranchi पहुंचे CM! MLAs के साथ बैठक कर ले सकते हैं अहम फैसला

Hemant Soren: देश में बीते दो-तीन दिनों से लगातार सियासी खींचतान जारी है। इस क्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से भी राजनेताओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसमे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का नाम भी शामिल है जो कि अब तक लापता बताए जा रहे थे।

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में दिवाली और छठ पर्व को लेकर तैयारियां काफी जोरों पर हैं। बता दें कि इन दिनों बाजार में भारी भीड़ देखने को मिल रही है लोग बाजारों में जाकर तरह-तरह की खरीदारी कर रहे हैं। इसी बीच रांची प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है।

लोगों को न हो किसी भी तरह की परेशानी

बता दें की दिवाली में किसी भी तरह का बिजली कट न हो और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से विशेष आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा छठ पर्व को देखते हुए भी सभी तालाबों की साफ सफाई को लेकर भी हम दिशा निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया। साथ ही उन्होंने बताया कि 11 से 20 नवंबर तक रांची के किसी भी एरिया में बिजली कट नहीं होगा और यह आदेश कड़े से पालन किया जाएगा। शाम 6:00 से रात के 10:00 बजे तक कनीय विद्युत अभियंता और सहायक अभियंता सब स्टेशनों में तैनात रहेंगे, ताकि अगर कोई भी बिजली से जुड़ी परेशानी हो तो उसे फौरन ठीक कर दिया जाए।

परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

इसके साथ ही प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली को देखते हुए 20 मेगावाट लोड बढ़ने की संभावना है। ऐसे में ट्रांसफार्मर में खराबी की संभावना बढ़ जाती है। इसीलिए ट्रांसफर में अगर कहीं भी खराबी होती है, तो उसे फौरन आधे घंटे के अंदर ठीक कर लिया जाएगा। इसके लिए ट्रॉली ट्रांसफार्मर को भी तैयार रखा गया है। आगे उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जाएगा। ट्रांसफार्मर खराबी को लेकर सख्त निगरानी रखी जाएगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रांची में लोगों को दिवाली और छठ पर्व पानी में संबंधित किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसके लिए पेयजल स्वच्छता विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग के कार्यपालक अभियंता ने जलापूर्ति एजेंसी को अपने कर्मचारियों को फील्ड पर तैनात रखने के आदेश दिए हैं, साथ ही कोई भी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है। बता दें कि अगर किसी भी व्यक्ति या जानवासी को जल से संबंधित परेशानी होती है। तो वह इन नंबरों 9608892111 व 9835068475 पर संपर्क कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories