गुरूवार, जुलाई 25, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMeerut Metro: गुडन्यूज! मेरठ वालों को जल्द मिल सकती है मेट्रो की...

Meerut Metro: गुडन्यूज! मेरठ वालों को जल्द मिल सकती है मेट्रो की सौगात, दुहाई डिपो पहुंचा पहला ट्रेन सेट

Date:

Related stories

UP News: Meerut, Lucknow के साथ कई प्रमुख जिलों में लागू हुआ मास्टर प्लान, जानें कैसे बढ़ जाएगी चका-चौंध?

UP News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के नेतृत्व में चल रही सरकार ने, बहुप्रतिक्षित नए मास्टर प्लान को शासन स्तर से मंजूरी दे दी है। इसके तहत मास्टर प्लान की मंजूरी पाने वाले शहरों में अब मनमाने तरीके से निर्माण कार्य पर रोक लग सकेगी।

Meerut News: गंदगी व जलजमाव शहर के लिए बड़ी चुनौती! जानें कैसे इस स्थिति से निपटेगा मेरठ नगर निगम?

Meerut News: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बसा शहर मेरठ अब औद्योगिक हब के दृष्टिकोण से बेहद अहम हो गया है। हालाकि बढ़ते उद्यम व आधुनिकता के कारण मेरठ में लगने वाला गंदगी का अंबार व बारिश के दिनों में होने वाला जलजमाव, शहर के लिए बड़ी चुनौती है।

Meerut News: खुशखबरी! जल्द ही मेरठ साउथ तक दौड़ेगी Namo Bharat Train, जानें कैसे लाखों लोगों का सफर होगा आसान?

Meerut News: भारत की इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (EMU) नमो भारत ट्रेन अब मेरठ साउथ स्टेशन तक जा सकेगी। नमो भारत ट्रेन के मेरठ दक्षिण तक परिचालन के लिए कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) की ओर से हरी झंडी दे दी गई है।

Meerut Metro: उत्तर प्रदेश के मेरठ के लोगों के लिए एक खास जानकारी सामने आई है। दरअसल मेरठ मेट्रो (Meerut Metro) का पहला ट्रेन सेट मंगलवार की रात को दुहाई डिपो पहुंच गया। आपको बता दें कि गाजियाबाद जिले स्थित रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के अंतर्गत ये डिपो आता है।

तीन कोच का ये ट्रेन सेट बड़े ट्रेलरों के जरिए लगभग एक हफ्ते का सफर तय करने के बाद लाया गया है। इसके साथ ही इसके ट्रायल की तैयारी भी शुरू हो गई है। बता दें कि इस ट्रेन सेट को गुजरात के सांवली से लाया गया है।

Meerut Metro की जानकारी

जानकारी के मुताबिक, दुहाई डिपो में ट्रायल के बाद इस ट्रेन को मेरठ लाया जाएगा। गुजरात के सांवली स्थित एल्सराम कंपनी के निर्माण प्लांट में मेरठ मेट्रो के ट्रेन सेट तैयार किए जा रहे हैं। मेरठ मेट्रो के कुल 10 ट्रेन सेट रहेंगे।

एनसीआरटीसी ने दी Meerut Metro की ये अहम डिटेल

एनसीआरटीसी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मेड-इन-इंडिया मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट, अपने आधुनिक डिजाइन के साथ, ऊर्जा कुशल, हल्के हैं, और स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी), स्वचालित ट्रेन नियंत्रण (एटीसी), और स्वचालित ट्रेन संचालन के साथ संगत पुनर्योजी ब्रेकिंग सिस्टम से सुसज्जित हैं।’

एनसीआरटीसी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘पहला ट्रेनसेट गाजियाबाद के दुहाई में डिपो में आ गया है। हाल ही में, एनसीआरटीसी के एमडी श्री विनय कुमार सिंह द्वारा मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट के फर्स्ट लुक का अनावरण किया गया। बाद में गुजरात के सावली में को पहला ट्रेनसेट सौंपा।‘

Meerut Metro लोगों को देगी बड़ी सुविधा

इस ट्रेन सेट का मेक इन इंडिया के तहत डिजाइन और निर्माण किया गया है। एडवांस तकनीक से लैस मेरठ मेट्रो ट्रेन की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। मेरठ मेट्रो यूपी के लोगों के लिए एक फास्ट, सेफ, एडवांस परिवहन का साधन बनेगी।

मेरठ मेट्रो लाइन 23 किलोमीटर लंबी है और इस पर 13 स्टेशन हैं। फिलहाल मेरठ मेट्रो का निर्माण तेजी से जारी है, अभी इसके स्टेशनों को डिजाइन किया जा रहा है। ऐसा पहली बार होगा, जब नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के ढांचे पर दौड़ेगी। मेरठ मेट्रो का नियंत्रण कक्ष मोदीपुरम डिपो में बनाया गया है।

Meerut Metro की शानदार खूबियां

  • मेरठ मेट्रो का निर्माण हल्के और स्टेनलैस स्टील से निर्माण किया गया है।
  • मेरठ मेट्रो में सामान रखने के लिए रैक, ग्रैब हैंडल, यूएसबी डिवाइस चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
  • एक ट्रेन में लगभग 700 से यात्री सफर कर सकेंगे।
  • ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, डॉयनैमिक रुट मैप और अच्छी रोशनी की व्यवस्था दी गई है।
  • सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाए गए हैं।
  • एनर्जी सेविंग के लिए ट्रेन के गेट पर पुश बटन लगाए गए हैं।
  • ट्रेन में आपातकालीन निकास उपकरण, अग्निशामक यंत्र, अलार्म की सुविधा मिलेगी।
  • इमरजेंसी स्थिति में ट्रेन में स्ट्रेचर और व्हील चेयर भी लेकर जा सकते हैं। इसके लिए व्यवस्था की गई है।

इन स्टेशनों पर रुकेगी मेरठ मेट्रो

जानकारी के मुताबिक, मेरठ मेट्रो इन स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें परतापुर (एलिवेटेड) रिठानी (एलिवेटेड) ब्रह्मपुरी (एलिवेटेड) मेरठ सेंट्रल (भूमिगत) भैंसाली (भूमिगत) एमईएस कालोनी (एलिवेटेड) डोरली (एलिवेटेड) मेरठ नार्थ (एलिवेटेड) शामिल है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories