सोमवार, अप्रैल 29, 2024
होमख़ास खबरेंVande Bharat: सिर्फ 14 मिनट में साफ हुई वंदे भारत ट्रेन, जापान...

Vande Bharat: सिर्फ 14 मिनट में साफ हुई वंदे भारत ट्रेन, जापान की इस टेक्नोलॉजी का हुआ इस्तेमाल

Date:

Related stories

Vande Bharat: आज यानी 1 अक्टूबर का दिन भारतीय रेलवे के लिए ऐतिहासिक रहा क्योंकि आज सभी वंदे भारत ट्रेनों को “चमत्कारिक 14 मिनट” स्कीम के अंदर ट्रेनों को साफ कर दिया गया।

वंदे भारत के “चमत्कारिक 14 मिनट”


आज रविवार का दिन भारतीय रेलवे के लिए काफी खास रहा। बता दें कि 1 अक्टूबर को वंदे भारत ट्रेनों की सफाई मात्र 14 मिनट में पूरी कर ली गई। भारत ने जापान में बुलेट ट्रेन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को फॉलो करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।

बता दें कि जापान में इस तरह की ट्रेनों को मात्र 7 मिनट में साफ कर लिया जाता है। वंदे भारत ट्रेन की तेज गति से सफाई वाली इस प्रक्रिया को “चमत्कारिक 14 मिनट” नाम दिया गया है इसकी शुरुआत 29 वंदे भारत ट्रेन में देशभर में स्थित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से हुई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे के सीनियर अधिकारी ने इस सफाई प्रक्रिया को लेकर और अधिक जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सभी ट्रेनों की सफाई 14 मिनट में पूरी कर ली जाए। आज इसकी शुरुआत वंदे भारत से हो गई है। हर एक वंदे भारत कोच में 4 कर्मचारी तैनात होंगे।’ उन्होंने कहा कि इस पहल को अंजाम देने के लिए सफाई कर्मचारियों को एक महीने से अधिक समय तक ट्रेनिंग दी गई है। साथ ही मॉक ड्रिल भी कराई गई है। इसके नतीजे अब साफ तौर पर देखने को मिल रहे हैं। रेलवे के लिए यह अच्छी खबर है।

‘पहले ट्रेन को साफ करने में लगते थे 3 घंटे’


केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज की इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह एक बड़ा कदम है। इससे पहले एक ट्रेन को साफ करने में करीब तीन घंटे लग जाते थे।’ उन्होंने कहा कि यह पहल जापान में ‘7 मिनट के चमत्कार’ वाले कॉन्सेप्ट पर आधारित है। जापान मेंबुलेट ट्रेनों को 7 मिनट में साफ करके तैयार कर दिया जाता है। रेल मंत्री ने कहा कि समय की पाबंदी और टर्न अराउंड टाइम में सुधार के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि यह वाकई एक अनूठी अवधारणा है और भारतीय रेलवे में पहली बार ऐसा कुछ हो रहा है। है। साथ ही इसका प्रोटोटाइप साल के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमने प्रीमियम ट्रेनों के स्लीपर कोचों को अंतिम रूप दे दिया है। अगले साल फरवरी तक उन्हें लॉन्च कर दिया जाएगा। सभी तरह के ट्रायल दिसंबर में होंगे।’

अगले साल फरवरी में चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन


जानकारी के लिए बता दें कि देश में इस समय 68 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे ने इन प्रीमियम ट्रेनों में कई सुधार किए हैं। इसमें व्हीलचेयर से चलने वाले यात्रियों के लिए रैंप, बेहतर कुशन, सीटों के पास मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और एक्जीक्यूटिव क्लास में सीटों के फुटरेस्ट का विस्तार शामिल हैं। आगे उन्होंने कहा कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 6 फरवरी 2024 को चलने वाली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें