Thursday, December 12, 2024
Homeएस्ट्रोलॉजीBada Mangal 2023: साल का आखिरी बड़ा मंगल जाते-जाते इन राशियों की...

Bada Mangal 2023: साल का आखिरी बड़ा मंगल जाते-जाते इन राशियों की खोल गया किस्मत, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर

Date:

Related stories

Fixed Deposit Rate: अगर निवेश किए गए पैसों के बदले चाहते हैं मोटा ब्याज, तो इन बैंकों में कराएं FD

Fixed Deposit Rate: पैसों से अच्छा खासा ब्याज मिलने के लिए लोगों की पहली पसंद एफडी करना है। अलग-अलग बैंकों में कितना मिल रहा है ब्याज।

Bada Mangal 2023: आज यानि 30 मई 2023 को इस साल का अखिरी बड़ा मंगल last bada Mangal 2023 है। वैसै ही मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमान जी के नाम होता है। बड़े मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की कुछ लोगों पर विशेष प्रकार की कृप्या बनी हुई हैं। इसके साथ ही आज के दिन गंगा दशहरा का पर्व भी बड़े उत्साह के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है। आज के दिन सिद्धि का योग भी बना हुआ है। ऐसे में कुछ राशियों (Horoscope) के लिए आज यानि 30 मई ( 30 May , 2023 ) का दिन  काफी शुभ साबित होने वाला हैं।

यह भी पढ़ें : Ganga Dussehra 2023: आखिर भारत में क्यों मनाया जाता हैं गंगा दशहरा , जानें इसका पूरा इतिहास और मान्यता

बड़े मंगलवार की कहानी

ज्योतिषि और हिंदू पंचाग के हिसाब से ज्येष्ठ महीने का हर मंगलवार काफी महत्वपूर्ण माना जाता हैं। कहा जाता है कि भगवान श्री राम जी का हनुमान जी से मिलन इसी महीने में हुआ था, जिसके चलते इस महीने के सभी मंगलवार को बड़े मंगलवार या बुढ़े मंलवार के नाम से जाना जाता हैं। इस दिन पूजा-पाठ करने से जिस भी इंसान की कुंडली में मंगल दोष होता है उसे इस पूजा-पाठ से काफी फायदा भी होता है।

प्रभावित राशियों का आज का फल  (Aaj Ka Rashifal)

आज के आखिरी बड़े मंगलवार वाले दिन भगवान हनुमान जी की कुछ राशियों पर अपनी कृपा बरसाई है। इन राशियों के लिए आज का दिन होगा मंगलदायक।

मेष राशि

मेष राशि के लोगो के लिए आज यानि 30 मई का दिन काफी अच्छा साबित होने वालो है। आज के दिन इन राशि के लोगों को सुख-समर्द्धि मिलेगी और नौकरी में काफी  नाम होगा।

तुला राशि

आज का दिन तुला राशि वालों के बढ़िया होने वाला है। इन राशि के लोगो के सारे रूके हुए काम बनेगें और आय में वृद्धि होगी ।

मकर राशि

इस राशि के लोगों को आज अपने व्यापार से लाभ हो सकता हैं। आज इनके रूके हुए सारे काम बनेंगे।

कर्क राशि

इस राशि के जातकों का आज का दिन काफी बेहतर रहेगा। परिवार के साथ कहीं घूमने जानें का योग बन सकता है।

वृषभ राशि

इस राशि के लोगों को आज के आखिरी बड़े मंगलवार से काफी लाभ हो सकता है। इनके काम की लोगों द्वारा काफी तारीफ की जाएगी।

मीन राशि

इस राशि के लोगों को हनुमान जी की कृपा से आज के दिन रूके हुए पैसे वापस मिलेंगे और परिवार के साथ कहीं घूमने का योग बनेगा ।

धनु राशि

हनुमान जी की कृप्या से इस राशि के लोगों को रोजगार मिलेगा और तरक्की के काफी सारे नए रास्ते भी खुले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : कृष्ण भक्ति की धुन में लीन होकर नाचते हिरण का Viral हुआ Video, आंखों पर विश्वास करना हुआ मुश्किल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories