Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर यूएस बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल की दुल्हनिया बन चुकी हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई है जिसमें कपल काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं। अब एक्ट्रेस अपने पति के साथ हनीमून पर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को खास झलक दिखाई है। फोटो में दोनों ब्लैक कलर में ट्विन करते नजर आ रहे हैं। दलजीत कौर की यह दूसरी शादी है। शालीन भनोट संग शादी टूटने के बाद उन्हें निखिल में अपना सच्चा प्यार मिला है। आइये देखते हैं हनीमून की यह फोटो।
दलजीत ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “कई में से हमारे हनीमून से ये एक पहली सेल्फी।” फोटो में न्यूली वेडेड कपल ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। शादीशुदा दलजीत चूड़ा को फ्लॉन्ट कर रही हैं। फोटो में दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक है। फैंस इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं और यह चर्चा में है। शादी के बाद एक्ट्रेस की हनीमून तस्वीरों के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
View this post on Instagram
दलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस के पति निखिल उन्हें अपने साथ लेकर जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस वीडियो में दलजीत होटल की लगेज ट्रॉली में बैठी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर कर दलजीत ने लिखा, “मिस्टर एंड मिसेज पटेल के रूप में दुनिया भर में हमारे पहले साहसिक कारनामों पर रवाना। आइए इसे अपना “हनीमून” कहते हैं।” वहीं शादी की तस्वीरों में भी एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आईं। एक्ट्रेस ने व्हाइट लहंगे के साथ रेड चुनरी से इस लुक को खास बनाया है। दलजीत ने व्हाइट और रेड ज्वेलरी से इस लुक को कम्पलीट किया। इस दौरान निखिल और दलजीत की जोड़ी कमाल की नजर आई।