बुधवार, अक्टूबर 9, 2024
होममनोरंजनThe Great Indian Kapil Show में पहुंचे आमिर खान की कपिल शर्मा...

The Great Indian Kapil Show में पहुंचे आमिर खान की कपिल शर्मा ने ली चुटकी, PK फिल्म को लेकर कह दी मजेदार बात

Date:

Related stories

‘नशा मुक्त पंजाब’ अभियान को मिला कॉमेडियन Kapil Sharma का समर्थन, CM Bhagwant Mann के साथ पुलिस विभाग का जताया आभार

Kapil Sharma: मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में शुरू की गई 'नशा मुक्त पंजाब' अभियान को तेजी से रफ्तार मिलती नजर आ रही है। इसी क्रम में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी मान सरकार के इस कदम की सराहना की है।

The Great Indian Kapil Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा फिलहाल ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर काफी चर्चा में है और इस शो में सेलेब्स मेहमान बनकर पहुंचते हैं। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड में आमिर खान जलवा दिखाने वाले हैं लेकिन एक बार फिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बोलती बंद हो जाती है कपिल शर्मा के आगे और वह हंसने लगते हैं। कपिल के जोक पर आमिर ही नहीं वहां मौजूद दर्शक भी लोटपोट हो जाते हैं। बात ही कुछ ऐसी हुई सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। आइए देखते हैं यह वीडियो

कपिल और आमिर की जुगलबंदी है मजेदार

वायरल हो रहे इस वीडियो में कपिल शर्मा आमिर खान की फिल्म पीके की बात कर रहे हैं जिसमें वह रेडियो लिए हुए नजर आए थे। उनकी यह तस्वीर और पोस्टर सोशल मीडिया पर आज भी आग की तरह वायरल होती है। वहीं वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल आमिर से यह पूछते हैं आमिर भाई आपको डर नहीं लगा जो रेडियो आपने पकड़ी थी। वहीं आमिर हंसकर बोलते हैं अरे। आगे कॉमेडियन कहते हैं कि नहीं भगवान ना करें कि आगे अगर रेडियो की फ्रीक्वेंसी ऊपर नीचे हो जाती तो आपको डर नहीं लगा कि सारे ब्रॉडकास्ट तो वही हो जाएगा।

प्रोमो देख लोग हुए एक्साइटेड

कपिल की बात सुनकर आमिर सिर्फ हंसते हैं और कुछ भी बोल नहीं पाते हैं लेकिन यह वीडियो वाकई काफी मजेदार है। लोग इस पर जमकर चुटकी ले रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “पीके फिल्म वाकई काफी मजेदार था।” तो एक ने कहा, “आप सच में मिस्टर परफेक्शनिस्ट हो।” एक यूजर का कहना है कि आप दोनों की जोड़ी निश्चित ही धमाल मचाएगी तो एक ने कहा अब शो का इंतजार नहीं कर सकता। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का यह शो टेलीकास्ट किया जाता है जिसमें अब तक रणबीर कपूर, परिणीति चोपड़ा जैसे सितारे नजर आ चुके हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories