शनिवार, मई 4, 2024
होममनोरंजनIMDb ने जारी की Top 50 Web Series की लिस्ट, वॉचलिस्ट में...

IMDb ने जारी की Top 50 Web Series की लिस्ट, वॉचलिस्ट में करें शामिल और बनाएं हर दिन खास

Date:

Related stories

Top 50 Web Series: आजकल ओवर द टॉप का जमाना है यानी ओटीटी पर वह सबकुछ मौजूद है जो आपको बोर नहीं होने देगा। आप घर बैठे मजेदार रोमंटिक से लेकर कॉमेडी और फैमिली वेब सीरीज को एन्जॉय कर सकते हैं। ओटीटी के इस दौर में कई प्लेटफॉर्म्स हैं जो अलग-अलग कंटेंट के लिए है और लोग इसपर अपने मन मुताबिक सीरीज को देख सकते हैं। इस बीच IMDb (Internet Movie Database) ने टॉप 50 वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है जिसमें ‘सेक्रेड गेम्स’ से लेकर ‘मिर्जापुर’ तक शामिल है। ऐसे में आप इन सीरीज को घर बैठे देख सकते हैं और हर दिन को खास बना सकते हैं।

कई प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं ये सीरीज

अगर IMDb के इस सीरीज की लिस्ट की बात करें तो ये वेब सीरीज प्राइम विडियो (Prime Video), नेटफ्लिक्स (Netflix), डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) और जियोसिनेमा (JioCinema) पर मौजूद है। आप इन सीरीज को किसी भी समय घर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। ये सीरीज की लिस्ट IMDb की रैंकिंग को देखते हुए बनाया गया है और इसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। इस लिस्ट में मौजूद सीरीज रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक से भरपूर है।

ये भी पढ़ें: डेब्यू वेब सीरीज में ही Aryan Khan को मिला शाहरुख से बड़ा तोहफा, कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक का हुआ खुलासा!

आईएमडीबी इंडिया की प्रमुख ने कहीं ये बात

इस लिस्ट के बारे में बात करते हुए आईएमडीबी इंडिया की प्रमुख यामिनी पटोदिया ने कहा, “हम भारत में वेब सीरीज के छोटे लेकिन प्रभावशाली इतिहास को दिखाने के लिए काफी उत्साहित हैं। पिछले कुछ समय में भारत में वेब सीरीज स्ट्रीमिंग में काफी विकास देखने को मिला है और यहां तक लोगों की पहुंच भी हुई है। इस लिस्ट के जरिए हम दर्शकों को वह सब दिखाना चाहते हैं जो उनके लिए बनाई गयी है। हम इस लिस्ट के माध्यम से आईएमडीबी वॉचलिस्ट, रेटिंग और स्ट्रीमिंग गाइड के मुताबिक़ बेस्ट वेब सीरीज को खोजने में मदद करना चाहते हैं।

ये है टॉप 50 वेब सीरीज की लिस्ट

  1. सेक्रेड गेम्‍स – Netflix
  2. मिर्जापुर – Prime Video
  3. स्‍कैम 1992: द हर्षद मेहता स्‍टोरी – Sony LIV
  4. द फैमिली मैन – Prime Video
  5. एस्‍प‍िरेंट्स – Prime Video
  6. क्रिमिनल जस्‍ट‍िस – Disney+Hotstar
  7. ब्रीद – Prime Video
  8. कोट फैक्‍ट्री – Netflix
  9. पंचायत – Prime Video
  10. पाताल लोक – Prime Video
  11. स्‍पेशल ऑप्‍स – Disney+Hotstar
  12. असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड – Voot/Jio Cinema
  13. कॉलेज रोमांस – Sony LIV
  14. अपहरण – Voot
  15. फ्लेम्‍स – Prime Video
  16. ढिंढ़ोरा – Youtube
  17. फर्जी – Prime Video
  18. आश्रम – MX Player
  19. इनसाइड ऐज – Prime Video
  20. अनदेखी – Sony LIV
  21. आर्या – Disney+Hotstar
  22. गुल्‍लक – Sony LIV
  23. टीवीएफ पिचर्स – Prime Video
  24. रॉकेट बॉयज – Sony LIV
  25. देल्‍ही क्राइम – Netflix
  26. कैम्‍पस डायरीज – MX Player
  27. ब्रोकन बट ब्‍यूटीफुल – Jio Cinema/Zee5
  28. जामतारा: सबका नंबर आएगा – Netflix
  29. ताजा खबर – Disney+Hotstar
  30. अभय – Zee5
  31. हॉस्‍टल डेज – Prime Video
  32. रंगबाज – Zee5
  33. बंदिश बैंड‍िट्स – Prime Video
  34. मेड इन हेवन – Prime Video
  35. इमैच्‍योर – Prime Video
  36. लिटिल थ‍िंग्‍स – Netflix
  37. द नाइट मैनेजर – Disney+Hotstar
  38. कैंडी – Netflix
  39. बिच्‍छू का खेल – Zee5
  40. दहन: राकन का रहस्‍य – Disney+Hotstar
  41. जेएल 50 – Sony LIV
  42. राणा नायडू – Netflix
  43. रे – Netflix
  44. सनफ्लावर – Zee5
  45. एनसीआर डेज – Youtube
  46. महारानी – Sony LIV
  47. मुंबई डायरीज 26/11 – Prime Video
  48. चाचा विधायक हैं हमारे – Prime Video
  49. ये मेरी फैमिली – Prime Video
  50. अरण्‍यक – Netflix

ये भी पढ़ें: Goat milk: अमृत के सामान है बकरी का दूध! osteoporosis समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण दवा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories