बुधवार, मई 15, 2024
होमहेल्थInsulin Plant Benefits: घर में जरूर लगाएं ये चमत्कारी इंसुलिन का पौधा,...

Insulin Plant Benefits: घर में जरूर लगाएं ये चमत्कारी इंसुलिन का पौधा, डायबिटीज से लेकर इन बीमारियों को देता है मात

Date:

Related stories

Insulin Plant Benefits: इस समय तेजी से बदलती लाइफस्टाइल के बीच बीमारियों का होना एक आम बात हो गई है. एक उम्र के बाद ज्यादातर लोग खुद को इन परेशानियों से घिरा हुआ पाते हैं. ऐसे में नेचर के पास हर परेशानी का तोड़ होता है, कई ऐसे पौधे हमारे आसपास मौजूद होते हैं जिनसे कई तरह की बीमारियों का ईलाज हो जाता है. चलिए आज आपको इंसुलिन के पौधे के बारे में बताते हैं जिसे ब्लड शुगर जैसी गंभीर बिमारियों में आराम दिलाने के लिए जाना जाता है-

शुगर को कंट्रोल कर देता है यह प्लांट

बता दें कि इंसुलिन प्रकृति में मिलने वाला एक ऐसा प्लांट है जिसे डायबिटीज जैसी बीमारियों को ठीक करने के लिए जाना जाता है. बता दें कि इसमें इंसुलिन की मात्रा नहीं होती और न ही यह हमारे शरीर में जाकर इंसुलिन को बनाता है. फिर भी इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मददगार साबित होते हैं. इसे प्रकृति का एक बहूमुल्य वरदान कहा जा सकता है जो लोगों की बड़ी बीमारियों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल होता है.

कैसे करें इस्तेमाल

इसके बाद सबसे बड़ा सवाल उठता है कि इंसुलिन के पौधे को इस्तेमाल कैसे करना है तो बता दें कि डायबिटीज वाले मरिजों को इस पौधे की पत्तियों को अच्छे से चबाचबाकर खाना है. इस पौधे का वैज्ञानिक नाम कोक्टस पिक्टस है जोकि अलग-आलग नामों से हर जगह जाना जाता है, वहीं स्वाद में इसकी पत्तियां खट्टी होती है.

इन बीमारियों में भी है असरदार

यह जान लेना जरूरी है कि इंसुलिन का पौधा शुगर के साथ कई दूसरी बीमारियों के इस्तेमाल में भी प्रयोग किया जाता है. इसका उपयोग खांसी, गले व आखों के इंफेक्शन, दमा और दस्त जैसी कई अनगिनत रोगों के निदान के लिए भी प्रयोग में लाया जाता है. इसकी पत्तियो को चबाना या फिर पीसकर प्रयोग करने से सबसे ज्यादा फायदा मिलता है.     

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमाराYouTube Channel ‘DNP INDIA’को अभी subscribe करें। आप हमेंFACEBOOKINSTAGRAMऔरTWITTERपर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Diksha Gupta
Diksha Guptahttps://www.dnpindiahindi.in
2022 से करियर की शुरुआत कर दीक्षा बतौर कंटेंट राइटर के रूप में अपने सेवाएं दे रही हैं। लिखने, पढ़ने और कुछ नया सीखने के जोश के साथ आगे बढ़ने में विश्वास करती हैं। साथ ही एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और वायरल खबरों पर लिखने में इन्हें विशेष रुचि है। [email protected] पर इनसे संपर्क कर सकते हैं।

Latest stories