सोमवार, अप्रैल 29, 2024
होमदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक में ताबड़तोड़ फैसले,...

Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक में ताबड़तोड़ फैसले, कई अहम प्रस्ताव हुए पास

Date:

Related stories

Uttarakhand News: सरकार के इस कदम से लाखों लोगों को मिलेगी राहत, जानें कैसे घर बैठे हो सकेगी जमीनों की रजिस्ट्री

Uttarakhand News: उत्तराखंड में वर्चुअल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सरकार के कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी दे दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब लोग घर बैठे ही वर्चुअल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के तहत अपने जमीनों की रजिस्ट्री करा सकेंगे।

Uttarakhand News: उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में महिला सशक्तीकरण, लोक निर्माण विभाग, औद्योगिक विकास, वन, पर्यटन और शहरी विकास से संबंधित फैसले लिए गए। साथ ही, एक अक्टूबर 2005 तक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन के विकल्प सहित कई अहम विधेयक पास हुए। बैठक से पहले विधायक सरवत करीम अंसारी को दो मिनट का मौन रखकर कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू की गई। जानकारी हो कि मंगलौर से BSP विधायक सरवत करीम अंसारी का आज सुबह दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।

बसपा विधायक का दिल्ली में उपचार के दौरान निधन

आपको बता दें कि शुक्रवार की देर शाम विधायक सरवत करीम अंसारी के स्वास्थ्य खराब होने की ख़बर सामने आई थी। उनकी शारीरिक स्थिति में सुधार नहीं होता देख मंगलौर के एक निजी नर्सिंग होम से दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बसपा विधायक की सोमवार को मौत हो गई। बताया गया है कि बसपा विधायक को ऑक्सीजन लेवल डाउन होने की समस्या उपजी थी। इसलिए चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ था। पिछले दो दिनों से दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। विधायक के अचानक निधन की खबर से बसपा और उनके क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार का प्रमुख निर्णय

  • वर्षा जल संरक्षण के लिए हजारों चैक डैम का होगा निर्माण।
  • गुप्तकाशी और कैम्पटी को नगर पंचायत व मुनिकीरेती को नगरपालिका परिषद घोषित किया गया।
  • एक अक्टूबर, 2005 तक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए कार्मिकों के पुरानी पेंशन के प्रस्ताव को पास किया गया।
  • गदेरों पर चेकडैम बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार की जाने की योजना पर सहमति बनी।
  • पर्वतीय क्षेत्रों में बरसाती पानी को रोकने के लिए चेकडैम बनाएगी सरकार।
  • 15 साल पुराने वाहन को स्क्रैप कराने पर सरकार द्वारा दी जाएगी सब्सिडी।
  • प्राइवेट वाहन पर मिलेगी 250% और कमर्शियल पर 15 प्रतिशत टैक्स छूट दी जाएगी।
  • वन पंचायतों में जड़ी बूटी उत्पादन पर मंजूरी दी गई।
  • घर पर सोलर हीटर लगाने पर भी लोगों को सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी।
Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories