गुरूवार, मई 2, 2024
होमस्पोर्ट्सENG vs NED : Ben Stokes ने रचा इतिहास , ये कीर्तिमान...

ENG vs NED : Ben Stokes ने रचा इतिहास , ये कीर्तिमान हासिल करने वाले इंग्लैंड के बने पहले खिलाड़ी

Date:

Related stories

ENG vs NED : वर्ल्ड कप 2023 का 40 वाँ मुक़ाबला आज पुणे में डिफ़ेंडिंग चैम्पियंस और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मुक़ाबले में इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने इतिहास रच दिया। उन्होंने कमाल की पारी खेल एक कीर्तिमान हासिल किया। वह इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने।

नीदरलैंड के ख़िलाफ़ ICC ODI World Cup 2023 मुक़ाबले में बेन स्टोक्स ने ये कारनामा किया। स्टोक्स ने इस मुक़ाबले में 84 गेंदों में 108 रन बनाए। इस शतक के साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के अपने 10000 रन भी पूरे किए। ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज़ बने।

वर्ल्ड कप 2019 की विजेता टीम इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने एक और कीर्तिमान हासिल किया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले इंग्लिश टीम के पहले खिलाड़ी बने। ऐसा रिकॉर्ड अभी तक इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी के पास नहीं है।

शानदार है इंटरनेशनल करियर

बेन स्टोक्स का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शानदार है। उन्होंने अब तक 97 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें 6117 रन बनाए हैं। वहीं बात अगर वनडे की करें तो 112 मुकाबले खेलने के बाद वे अब तक 3271 रन बना चुके हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में बेन स्टोक्स ने 43 मुकाबले ही अब तक खेले हैं और 585 रन उनके नाम हैं।

स्टोक्स का बॉलिंग करियर भी जबरदस्त है। उन्होंने 97 टेस्ट में 197 विकेट लिए हैं। वहीं बात अगर वनडे की करें तो उन्होंने 112 मैचों में अब तक 74 विकेट चटकाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 43 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories