रविवार, मई 19, 2024
होमस्पोर्ट्सIAAF World Championship 2023: भारतीय पुरुष 4X400 रिले टीम ने जीता सबका...

IAAF World Championship 2023: भारतीय पुरुष 4X400 रिले टीम ने जीता सबका दिल, इस खिलाड़ी ने बुक किया ओलिंपिक टिकट

Date:

Related stories

Pro Kabaddi League: पटना से Thalaivas की भिड़ंत आज, जानें किसका पलड़ा भारी

Pro Kabaddi League: भारत के खेल जगत में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) को लेकर अलग रोमांच देखने को मिलता है। खेल प्रेमी बेसब्री से अपनी प्रिय कबड्डी टीमों के मैच के लिए इंतजार करते हैं।

‘मिस्टर फाइटर सभी कलीग से झगड़ते हैं’, LLC में Gambhir से भिड़ंत के बाद ऐसा क्यों बोल गए Sreesanth; देखें वायरल वीडियो

Gambhir-Sreesanth Fight: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खेल के साथ खिलाड़ियों की आपसी भिड़ंत भी देखने को मिल जाती है। ताजा जानकारी के अनुसार कुछ ऐसी ही भिड़ंत एक बार फिर देखने को मिली है।

Ranchi News: मीडिया कप फुटबॉल 2023 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में शंख को हराकर दामोदर बना चैंपियन

Ranchi News: रविवार को मीडिया कप फुटबॉल 2023 के खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द फाइनल अमोद साहू के एकमात्र गोल की बदौलत एक संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक मुकाबले में दामोदर ने शंख को 1-0 से हरा विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

IAAF World Championship 2023: हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेले गए विश्व एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय पुरुष 4X400 रिले टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 5 वां स्थान हासिल किया। आपको बता दें कि भारत पुरुष रिले टीम ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। ऐसे में भारत की महिला स्टीपलचेज खिलाड़ी पारुल चौधरी ने अपने स्पर्धा में 11 वां स्थान हासिल कर पेरिस ओलिंपिक का टिकट बुक कर लिया है।

भारतीय पुरुष रिले टीम ने ट्रैक पर किया शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेले गए वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की पुरुष 4X400 रिले टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पांचवा स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल यूएसए की टीम ने जीता वहीं ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीम ने प्रतियोगिता में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने फाइनल में 2:59:92 का समय लेते हुए यूएसए , ग्रेट ब्रिटेन , फ़्रांस और जमैका के बाद पांचवे स्थान पर रहा।

पारुल चौधरी ने बुक किया ओलिंपिक टिकट

आपको बता दें कि महिलाओं कि 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारतीय खिलाड़ी पारुल चौधरी ने फाइनल में 11 वें स्थान पर रहकर ओलिंपिक का टिकट हासिल कर लिया। आपको बता दें कि पारुल ने 9:15:31 का समय लेते हुए पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल बहरीन की विन्फ़्रेंड यावी ने जीता वहीं सिल्वर और कांस्य केन्या की Beatrice Chepkoech और Faith Cherotich को मिला। आपको बता दें कि पारुल चौधरी ने इसी साल थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सम्पन्न हुए एशियाई एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।

भारतीय खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेले गए वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में कुल मिलाकर भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया। आपको बता दें कि भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल दिला दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Ashish Raj
Ashish Rajhttp://www.dnpindiahindi.in
आशीष बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से M.A में पत्रकारिता की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल आशीष DNP India में बतौर स्पोर्ट्स राइटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories