सोमवार, मई 6, 2024
होमख़ास खबरेंAadhar Card से जुड़ा नंबर अगर चोरी हो जाए तो कैसे जोड़े...

Aadhar Card से जुड़ा नंबर अगर चोरी हो जाए तो कैसे जोड़े नया नंबर? फटाफट जान लें छोटू सा प्रोसेस

Date:

Related stories

Aadhar Card: आधार कार्ड Aadhar Card एक ऐसी आईडी है। जो कि, आपके नाम और पते के साथ भारतीय नागरिक होने की पहचान है। अब तो आधार कार्ड से बैंक अकाउंट भी लिंक कराना बहुत जरुरी होता है। इसके साथ ही आधार कार्ड से मोबाइल नंबर भी जोड़ना जरुरी कर दिया गया है। ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड से जुड़ा नंबर चोरी हो जाए या फिर खो जाए तो क्या करें? ये समस्या कई सारे लोगों के साथ आती है।

मोबाइल नंबर चोरी होने के बाद कैसे करें दूसरा नंबर आधार कार्ड से लिंक?

ऐसे में अगर आपका फोन खो जाता है फोन में लॉगइन बैंक ऐप्स का कोई भी गलत फायदा उठा सकता है। क्योंकि मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। ऐसे में सबसे पहले मोबाइल नंबर को बंद कराना चाहिए। उसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करानी चाहिए। वहीं, नंबर बंद कराने के बद सबसे बड़ी समस्या ये आती है कि, Aadhar Card से दूसरा नंबर कैसे लिंक कराया जाए तो आपको बता दें, इसके लिए आपको बस छोटा सा प्रोसेस फॉलो करना होगा।

Aadhar Card से दूसरा नंबर कैसे लिंक कराएं?

इसके लिए आपको नजदीकी आधार केन्द्र पर जाना होगा।

आधारअपडेट/ करेक्शन फॉर्म भरना होगा।

इसके बाद करेक्शन फॉर्म भरकर जमा करना होगा।

इसे करने के लिए आपको 30 रुपए शुल्क देना होगा।

इसके बाद आपको URN नंबर मिल जाएगा इससे आप नए नंबर की अपडेट का पता लगा सकते हैं। इससे तीन महीने के अंदर आपका आधार अपडेट हो जाएगा। अगर आप अपने आधार कार्ड से जुड़े नए नंबर की अपडेट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके जानकारी जुटा सकते हैं।

Aadhaar Card Free Update हो रहा है

Aadhaar Card Free Update करने का सरकार एक बार फिर से मौका दे रही है। जिन लोगों के 10 साल पुराने आधार कार्ड हैं वो लोग 14 जून तक मुफ्त में अपना आधार कार्ड अपेडट करा सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories