मंगलवार, मई 7, 2024
होमटेकSony ने लॉन्च किए 43 से लेकर 85 इंच तक के Smart...

Sony ने लॉन्च किए 43 से लेकर 85 इंच तक के Smart TV, कीमत 1 लाख से लेकर 7 लाख तक, खासियत हैरान कर देगी

Date:

Related stories

Sony Smart TV: टेक बाजार की मशहूर कंपनी Sony अपने उम्दा फीचर के लिए जानी जाती है। बात चाहें कैमरे की हो या स्मार्ट टीवी की ये टेक कंपनी हमेशा अव्वल ही रहती है। इसके अपकमिंग मॉडल को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं जिससे की बाजार में कौतूहल का माहौल रहता है। खबर है कि सोनी ने अपने तीन सीरीज के 13 स्मार्ट टीवी को एक साथ लॉन्च किया है जिससे टेक बाजार में हलचल मच गई है। ये तीन BZ40L, BZ35L और BZ30L सीरीज के मॉडल हैं।

चार साइज में लॉन्च हुई BZ40L Series

BZ40L Series स्मार्ट टीवी को सोनी ने चार मॉडल और साइज में उतारा है। इसमें FW-85BZ40L (85 इंच ), FW-75BZ40L (75 इंच ), FW-65BZ40L (65 इंच ) और FW-55BZ40L (55 इंच ) शामिल हैं। इन समार्ट टीवी की कीमत क्रमशः 700000 रुपये, 500000 रुपये, 300000 रुपये और 225000 रुपये है। इनकी कीमत को लेकर खूब सुर्खिया बन रही हैं।

55 से 75 इंच तक के साइज में लॉन्च हुई BZ35L Series

सोनी ने अपने इस स्मार्ट टीवी मॉडल को तीन साइज 55 से 75 इंच तक में लॉन्च किया है। इसमें क्रमशः FW-75BZ35L (75 इंच), FW-65BZ35L (65 इंच) और FW-55BZ35L (55 इंच) शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमशः 450000 रुपये, 250000 रुपये और 200000 रुपये है।

43 से 85 इंच तक के साइज में लॉन्च हुई BZ30L Series

BZ30L Sony Series को लेकर कहा जा रहा है कि ये 43 से 85 इंच तक के साइज के साथ बाजार में उपलब्ध होगी। इसक कई मॉडल हैं जिनमें FW-85BZ30L (85 इंच ), FW-75BZ30L (75 इंच ), FW-65BZ30L (65 इंच ), FW-55BZ30L (55 इंच ), FW-50BZ30L (50 इंच ) और FW-43BZ30L (43 इंच ) साइज के स्मार्ट टीवी शामिल हैं। इनकी कीमत भी सामान्य टीवी की तुलना में बहुत ज्यादा है। बात करें अगर 85 इंच से 43 इंच तक के टीवी की तो ये क्रमशः 500000 रुपये, 350000 रुपये, 200000 रुपये, 150000 रुपये, 125000 रुपये और 100000 रुपये की कीमत में टेक बाजार में उपलब्ध हैं।

स्मार्ट टीवी के फीचर्स

इनके फीचर्स को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। इसमें स्क्रीन मिररिंग और स्टटोरेज को लेकर भी बात कही गई है। वहीं इसके डिजाइन को लेकर कहा जा रहा है कि सभी थोड़े अंतर के साथ एक ही तर्ज पर डिजाइन किए हैं। वहीं इन सभी 13 मॉडल्स में आसान कॉन्फिगरेशन के लिए वन स्टेप प्री-सेट सेटिंग की सुविधा शामिल की गई जिससे की यूजर को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories