गुरूवार, मई 9, 2024
होमविदेशIsrael Hamas War: गाजा हमले को लेकर पाकिस्तान में बवाल, सड़कों पर...

Israel Hamas War: गाजा हमले को लेकर पाकिस्तान में बवाल, सड़कों पर उतरे हजारों लोग, अमेरिकी दूतावास के बाहर लगे मुर्दाबाद के नारे

Date:

Related stories

PM मोदी खत्म करा सकते हैं Israel-Hamas जंग! मुस्लिम देशों से नाराज हुए जामा मस्जिद के शाही इमाम; किया ये बड़ा दावा

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच चल रहा जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। बीतते समय के साथ जंग के तीन महीने पूरे होने को हैं। इस दौरान हजारों इजरायली के साथ फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं।

कमांडर Syed Raza की मौत से भड़का ईरान, इजरायल को दी खुलेआम चुनौती; जानें Israel-Hamas जंग से जुड़े ताजा अपडेट

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध का क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह का नाम भी इजरायल के खिलाफ जंग लड़ने में सामने आ रहा है।

Israel-Hamas War: उफ्फ ये त्रासदी! IDF ने दुश्मन समझ अपने ही नागरिकों पर बरसाईं गोलियां, कई बंधकों की मौत

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग की दास्ता विभत्स रुप ले चुकी है। इजरायल का कहना है कि वो युद्ध को तब तक जारी रखेंगे जब तक आतंकी संगठन हमास का खात्मा नहीं हो जाता।

Israel-Hamas War: अमेरिका की इजरायल से खास अपील, US प्रेसिडेंट बोले-‘गाजा में आम नागरिकों के खिलाफ बंद हो लड़ाई’

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग का क्रम पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से जारी है। इस दौरान दोनों तरफ से हजारों लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं इस जंग के कारण गाजा के आम नागरिक भी निशाने पर आ जाते हैं। इसको लेकर इजरायल की आलोचना भी होती है।

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। गाजा पर इजरायल के हमले को लेकर पाकिस्तान में इन दिनों जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं। राजधानी इस्लामाबाद में हजारों की संख्या में लोग अभी भी अमेरिकी दूतावास के बाहर डटे हुए हैं।

इजरायल के खिलाफ जमकर लगे नारे

सोमवार को दूतावास के बाहर हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई और इजरायल के खिलाफ जमकर नारे लगाए। क्योंकि, इजरायल से पाकिस्तान के कोई कूटनीतिक संबंध नहीं है और वह उसे एक देश के तौर पर मान्यता भी नहीं देता है। ऐसें इजरायल के विरोध में भीड़ अमेरिकी दूतावास के बाहर ही जुटी हुई है। पाकिस्तान में हो रहे विरोध प्रदर्शन के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में लोगों को फिलिस्तीनियों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

लाहौर में जुटेंगे 10 लाख से ज्यादा लोग

इस विरोद प्रदर्शन में शामिल हुए जमात-ए-इस्लामी के नेता अमीर सिराजुल हक ने कहा कि गाजा का मसला हर मुसलमान से जुड़ा है। गाजा में अब तक इजरायली हमलों में 8000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के दावा किया जा रहा है। इस्लामिक नेता सिराजुल हक ने एक और मार्च लाहौर में करने का ऐलान किया है और कहा कि इसमें 10 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे।

फिलिस्तीन के साथ खड़ा है पाकिस्तान

सिराजुल ने कहा, ‘यदि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है तो हम मुसलमान होने के नाते गाजा और फिलिस्तीन के साथ हैं।’ फिलिस्तीन के लोगों को नरसंहार का सामना करना पड़ रहा है, जो हम सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और इजरायल का विरोध करते रहेंगे।

मुसलमानों को होना होगा एकजुट’

प्रदर्शन के दौरान सिराजुल हक ने लाखों की भीड़ को सरकार के खिलाफ भी उकसाया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के सत्तानशीं लोग तो अमेरिका को ही संतुष्ट करने में जुटे हैं। वह डरते हैं और सुपरपावर को खुश रखना ही उनका एक मकसद है। एक अन्य इस्लामिक नेता ने कहा कि हमारा मजहब ही असली ताकत है।

सिराजुल ने कहा कि इजरायल और अमेरिका हार जाएंगे। यदि हम पूरी दुनिया के मुसलमान एकजुट हो जाएं। हमारे नेता डरे हुए हैं। इन लोगों ने तो जिंदा शहरों को कब्रिस्तान बना दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories