Friday, December 13, 2024
Homeऑटोखरीदने से पहले जानें Hyundai Creta N Line और ...

खरीदने से पहले जानें Hyundai Creta N Line और Kia Seltos X-Line के अंतर, नहीं होगा नुकसार

Date:

Related stories

Hyundai Creta N Line: दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी हुंडई  दुनिया भर में अपनी बेहतरीन गाड़ियों के लिए जानी जाती है। अपने इन्ही ग्राहकों के लिए कंपनी एक से बढ़कर एक गाड़ी को पेश करती है। एक बार फिर से कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार Hyundai Creta को Creta N Line वर्जन में पेश किया है।

Hyundai Creta N Line की कीमत

इस शानदार लुक वाली कार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Hyundai Creta N Line की खासियत पर नजर डालें तो ये कार टेक्नॉलजी और इनोवेशन से भरे हुए शानदार फीचर्स से लैस है। इस कार को 16,82,300 रुपये शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है और इसके टॉप वेरियंट की कीमत 20,29,900 रुपये के आस-पास रखी गई है। इस कार को 4 वेरियंट में पेश किया गया है। इस मिडसाइज एसयूवी को स्पोर्टी लुक में पेश किया गया है। इसका लुक वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप से काफी मिलता है।

Hyundai Creta N Line का इंटीरियर

इस शानदार मिड साइज SUV के लुक पर नजर डालें तो इसमें N Line emblem, red insert on new front bumper, R18 size alloy wheels, red brake callipers at the front, red insert on side sill, sporty skid plate red insert, sporty twin exhaust जैसी खूबियां मिल रही हैं। जो कि, इसकार को अलग और अट्रेक्टिव बनाती है। इसके इंटीरियर में रेड लाइन दी गई है, जो कि इसे सबसे अलग और खास बनाती है। ये एक डिजिटल कंट्रोल्स के लैस करा है।

इस कार का मुकाबला Kia Seltos X-Line कार से हैं। Kia Seltos X-Line को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। ये एक मिड साइज SUV है। ये कार दो वेरियंट में मौजूद है। इसे 18.94 लाख रुपए से लेकर 19.44 लाख रुपए की एक्स शोरुम कीमत में पेश की गई है। अब Creta N Line और Kia Seltos X-Line एक दूसरे को कितनी टक्कर देती हैं। चलिए अंतर जानते हैं।

Hyundai Creta N Line के फीचर्स

फीचरHyundai Creta N Line
इंजन1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रहा है।
ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन मिल रहे हैं।
पावर/टॉर्क158 बीएचपी की पावर और 253 एनएम पीक टॉर्क देता है।
टायर18 साइज वाले अलॉय व्हील मिल रहे हैं।
अन्य फीचर्स10.25-inch HD infotainment system, 10.25-inch digital cluster, 70 BlueLink connected car features, dual zone automatic climate control, over 148 VR voice commands, front ventilated seats, 8-way adjustable driver seat, 8-speaker Bose premium sound system, dual-camera dashcam, 360-degree camera जैसे अन्य फीचर मिल रहे हैं।
सनरुफpanoramic sunroof दिया गया है।
सेफ्टी 6 airbags और Level 2 ADAS सेफ्टी के लिए मिल रहा है।

Kia Seltos X-Line के फीचर्स

फीचर Kia Seltos X-Line
इंजन1493 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC इंजन मिल रहा है।
पावर113 bhp @ 4000 rpm की पावर मिल रही है।
टॉर्क250 Nm @ 1500-2750 rpm टॉर्क दी गई है।
ट्रांसमिशनAutomatic (TC) – 6 Gears, Manual Override & Paddle Shift, Sport Mode ट्रांसमिशन मिल रहे हैं।
सीट6 सीटर कार है।
अन्य फीचर6 Airbags, ABS, BAS, ESC, HAC, VSM, Rear Parking Sensors, All Wheel Disc Drive, Tire Pressure Monitoring System, Central Door Lock, ISOFIX Child Anchor and 3 Point Seat Belts जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Creta N Line और Kia Seltos X-Line ये दोनों ही कार काफी अच्छी और किफायती हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से इन्हें कंपनी की साइट या फिर डीलर के पास जाकर बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories