सोमवार, मई 6, 2024
होमऑटोनई पेंट थीम के साथ 2024 BMW G310 R बाइक की जोरदार...

नई पेंट थीम के साथ 2024 BMW G310 R बाइक की जोरदार एंट्री, खरीदने से पहले जान लें पावरट्रेन और कीमत

Date:

Related stories

BMW i7 Electric Car के साथ स्पॉट की गई बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन, करोड़ों की कीमत और शानदार फीचर कर देंगे घायल

BMW i7 Electric Car: बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री गाड़ियों के कितने शौकीन हैं इसको लेकर कितनी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अनेकों बॉलीवुड स्टार्स के पास ऑडी से लेकर बीएमडब्लू तक के कलेक्शन देखने को मिलते हैं।

2024 BMW G310 R: मोटरसाइकल रेंज में लग्जरी बाइक कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एक बार फिर अपनी धाकड़ बाइक को उतारा है। बीएमडब्ल्यू ने जी310आर (2024 BMW G310 R) बाइक को नई पेंट थीम के साथ इंडियन मार्केट में उतारा है। नई कलर थीम स्टाइल पैशन थीम के साथ अब इस बाइक के चार कलर ऑप्शन हो गए हैं। इससे पहले ट्रिपल व्हाइट, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन है।

2024 BMW G310 R Features

आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू ने रॉडस्टर सेगमेंट में इस बाइक को उतारा है। इस बाइक में सिंगल पॉड हैडलाइट्स, बॉडी कलर काउल के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप अप सैडल, साइड स्लंग एग्जॉस्ट, 5 स्पोक अलॉय व्हील्स, 41mm का अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और रियर में प्रीलोडेड एडजेस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। दोनों व्हील्स पर सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल एबीएस मिलता है।

2024 BMW G310 R Powertrain

बीएमडब्ल्यू जी310आर बाइक में दमदार पावरट्रेन दिया गया है। इसमें 313cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। ये बाइक 33.5bhp की पावर और 28nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स2024 BMW G310 R
इंजन313cc
पावर33.5bhp
टॉर्क28nm
माइलेज30km

इस बाइक को ई-20 फ्यूल के साथ बनाया गया है। इस बाइक की एक्सशोरुम कीमत 2.85 लाख रुपये है। इस बाइक का मुकाबला KTM 390 Duke और Honda CB300R से होता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories